15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: शरारती छात्रों की मैनेजमेंट से शिकायत करना पड़ा भारी, 12वीं के छात्र को बाइकर्स ने बेल्ट-हेलमेट से पीटा

Patna: कंकड़बाग थाने के बाइपास स्थित एक निजी स्कूल के 12वीं के छात्र को बाइकर्स लड़कों ने बेल्ट, हेलमेट और लात-घुसों से जमकर पीटा. इसके कारण उसके शरीर पर जख्म व बेल्ट के कई निशान हो गये. घायल छात्र गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गोलघर के पास का रहने वाला है.

Patna: कंकड़बाग थाने के बाइपास स्थित एक निजी स्कूल के 12वीं के छात्र को बाइकर्स लड़कों ने बेल्ट, हेलमेट और लात-घुसों से जमकर पीटा. इसके कारण उसके शरीर पर जख्म व बेल्ट के कई निशान हो गये. घायल छात्र गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गोलघर के पास का रहने वाला है. यह पूरा मामला बस इतना था कि नाबालिग छात्र ने कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र की अभद्रता की शिकायत मैनेजमेंट से की थी. पीड़ित छात्र और आरोपित छात्र व उसके दोस्त एक ही कोचिंग संस्थान में पढ़ते हैं. साथ ही सभी एक ही स्कूल के छात्र हैं. गुरुवार को हुई इस घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को घायल छात्र अपने पिता के साथ थाना पहुंचा औरदो नामजद समेत अन्य छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी.

एक दिन पहले देर रात को फोन कर दी धमकी

पीड़ित छात्र ने बताया कि एक दिन पहले देर रात को फोन कर कॉन्फ्रेंस पर आरोपित छात्रों ने पहले मारपीट की धमकी दी. इसके बाद गंदी-गंदी गालियां देने लगा. इसके बाद मैंने फोन कट कर ब्लॉक कर दिया. शुक्रवार को केमिस्ट्री की प्री बोर्ड परीक्षा चल रही है. परीक्षा देकर जब मैं बाहर निकला और कैब बुक कर रहा था, तो उसी वक्त आरोपित छात्र अपने साथियों के साथ आया मारपीट शुरू कर दी. देखते-ही- देखते बेल्ट, हेलमेट और लात-घुसों से पीटने लगा. पिटाई के कारण मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Also Read: बिहार में संभव नहीं होगी बिजली की चोरी, फीडर से लेकर ट्रांसफॉर्मर तक पर लगेगा मीटर, जानें क्या है नयी व्यवस्था

मामले की हो रही जांच: पुलिस

मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. छात्र की पिटाई का मामला गंभीर है. वहीं पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि जिस तरह से छात्र की पिटाई की गयी है. उसे देखकर लगता है कि उसे जान से मारने की कोशिश की गयी है. पुलिस को सबसे पहले आरोपी छात्रों को पकड़ना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें