पटना में भीषण गर्मी के कारण प्री से 12वीं क्लास तक के स्कूल 24 जून तक बंद, डीएम ने जारी किए आदेश..

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण यह फैसला लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 7:12 AM
an image

पटना में भीषण गर्मी (Heat wave in patna) को देखते हुए पटना जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी व प्राइवेट स्कूल 24 जून तक बंद रहेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र भी 24 जून तक बंद रहेंगे. इससे संबंधित आदेश शुक्रवार की रात जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जारी किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की आशंका है.

24 जून के बाद तय होगा स्कूल बंद रहेंगे या खुले

जिलाधिकारी ने कहा कि इस आदेश का अगर कोई भी विद्यालय के प्राचार्य अवहेलना करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस आदेश की कॉपी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्रकाशित की गई है ताकि विद्यालयों को किसके लिए किसी भी तरह की संशय की स्थिति नहीं बनी रहे.

Exit mobile version