Cold wave in Bihar राजधानी पटना में ठंड के कहर को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 14 जनवरी ( School closed due to cold) तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. इससे पहले भीषण ठंड को देखते हुए पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 7 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था. डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 14 जनवरी तक कक्षा 10वीं तक के सभी क्लास बंद रहेंगे.
बताते चलें कि बिहार में ठंड का कहर लगातार जारी है. राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड डे और Severe Cold day जैसी स्थिति बनी हुई है.मौसम विभाग की माने तो रविवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहेगा. ठंड के बढ़ने से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की माने तो फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं दिखाई दे रही है.यही कारण है शनिवार को सड़कों पर इमरजेंसी की स्थिति बनी रही.अधिकांश लोग ठंड के कारण अपने घरों में ही दुबके हुए हैं.कड़ाके की ठंड में खासतौर से बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने शनिवार को 14 जनवरी तक पटना जिला के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है.
शेखपुरा में भी ठंड का कहर जारी रहा. सवेरे से घना कोहरा के कारण और दिन भर चलने वाले पछुआ और उतरी पछुआ हवा के कारण जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा.इसको देखते हुए प्रशासन ने 13 जनवरी तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है. क्लास आठवीं तक के बच्चों के क्लास 3 जनवरी तक नहीं चलेंगे. हालांकि शनिवार को भी दोपहर के पूर्व ही सूर्य के दर्शन से लोगों में हर्ष देखा गया.बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर आकर धूप का आनंद लेते देखे गए.लेकिन इसके बाद भी शीतलहर के असर में कमी नहीं देखी गई. जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्या अंतर कम हो जाने के कारण लोगों को ठंड का एहसास कुछ ज्यादा ही हो रहा था.जिले का अधिकतम तापमान नीचे गिर कर 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक आ गया है. जबकि, रात का न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास बना हुआ है. लगातार सर्दी और शीतलहर के कारण लोगों का एकमात्र सहारा अलाव और गरम कपड़ा बना हुआ है.