School Closed: ठंड के कारण अब इस दिन तक बंद रहेंगे पटना और भागलपुर के स्कूल, आदेश जारी

पटना और भागलपुर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में परी स्कूल से लेकर कक्षा आठवीं तक शैक्षणिक गतिविधियां 20 जनवरी तक बंद रहेंगी. इस समय अवधि में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.

By Anand Shekhar | January 16, 2024 4:43 PM

School Closed: पशीतलहर और कोहरे के कारण पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. दिन भर पछुआ हवा और कम तापमान के कारण कनकनी की समस्या हो रही है. लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है. बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए पटना और भागलपुर जिले के सभी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश दोनों जिलों के डीएम ने जारी किया है.

आठवीं कक्षा तक की बढ़ी छुट्टियां

जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में प्री स्कूल से लेकर कक्षा आठवीं तक शैक्षणिक गतिविधियां 20 जनवरी तक बंद रहेंगी. इस समय अवधि में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. कक्षा नौवीं से ऊपर तक की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से 3.30 तक चलेंगी.

जारी रहेगी मिशन दक्ष की कक्षाएं

वहीं, मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा के लिए सावधानी के साथ विशेष कक्षा संचालन का आदेश दिया गया है. उसके ऊपर के 9 कक्षा का संचालन पूर्व आदेश के अनुसार 9 बजे से 3 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगा. बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं का संचालन को इस आदेश से मुक्त रखा गया है.

शिक्षकों को सहूलियत नहीं

जिलाधिकारी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालय के साथ-साथ प्री स्कूल यानी आंगनबाड़ी केंद्रों के शैक्षणिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया है. हालांकि इस दौरान शिक्षकों को किसी प्रकार की सहूलियत नहीं दी गयी है. उन्हें कड़ाके की ठंड में भी नियत समय पर विद्यालय पहुंचना और फिर नियत समय पर विद्यालय छोड़ना होगा.

Also Read: बिहार के इन जिलों में ठंड के कारण बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, अब 16 जनवरी को नहीं इस दिन खुलेंगे विद्यालय

पटना में ठंड का प्रकोप

राज्य भर में कड़ाके की ठंढ पर रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जो जिले में इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं, पटना शहर का न्यूनतम तापमान 7.5 और अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन दिनों में शहर के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. फिलहाल पटना सहित पूरे राज्य में सर्द पछुआ हवाएं चल रही हैं. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी बंग्लादेश के ऊपर बना हुआ है. इससे मौसम में परिवर्तन हो रहे हैं. मंगलवार को भी कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है. पछुआ हवा चलने से लोगों को कनकनी का सामना करना पड़ सकता है.

क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दिनों में शहर का न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. फिलहाल पटना समेत पूरे राज्य में ठंडी पछुआ हवाएं चल रही हैं. दक्षिणी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते मौसम में बदलाव हो रहा है. अभी पछुआ हवा के कारण लोगों को कनकनी का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read: बिहार में ठंड कब से घटेगी? कोल्ड वेव की चपेट में पूर्णिया- अररिया समेत सीमांचल क्षेत्र, पढ़िए वेदर रिपोर्ट..

Next Article

Exit mobile version