18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साइंस कॉलेज के टॉपर प्रो रणजीत कुमार वर्मा भारतीय रसायनज्ञ परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

यह पहला अवसर है कि बिहार -झारखंड के किसी प्रोफ़ेसर और वैज्ञानिक को यह पद मिला है. प्रो रणजीत कुमार वर्मा मुंगेर वि वि के कुलपति भी रह चुके हैं.

मुंगेर वि वि के पूर्व कुलपति प्रो रणजीत कुमार वर्मा भारतीय रसायनज्ञ परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए. पटना विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति और मगध विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र के प्रोफ़ेसर रहे प्रो वर्मा अभी इण्डियन सायंस कॉंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. फेरायट नैनोकणों के सरल निर्माण, खाद्य तेलों के आक्सीकरण सहित पदार्थों के तापीय विघटन पर उनके शोध के लिए उनका नाम विश्व के 350 शीर्ष थर्मल वैज्ञानिकों की सूची में 2014 से दर्ज है. गत वर्ष उन्हें आगरा में लाईफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.

Also Read: राहुल गांधी को मजबूत करने के बयान पर बिहार में सियासी हलचल तेज, लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे सीएम

लन्दन की रॉयल सोसाइटी आफ केमिस्ट्री सहित देश विदेश की कई सोसायटीज ने उन्हें फेलोशिप से नवाज़ा है. उनकी इस उपलब्धि पर प्रो कन्हैया बहादुर, प्रो के सी सिन्हा, प्रो ए डी सावन्त, प्रो गिरीश सक्सेना सहित अनेक शिक्षाविदों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है. यह पहला अवसर है कि बिहार -झारखंड के किसी प्रोफ़ेसर और वैज्ञानिक को यह पद मिला है. प्रो वर्मा के साथ भरतपुर स्थित एम०एस०बी० विश्वविद्यालय (राजस्थान) के निवर्तमान कुलपति प्रो राजेश धाकरे महासचिव, आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनोज रावत कोषाध्यक्ष और धनवाद आई०आई० टी०(आई-एस-एम) को प्रो डी० डी० पाठक, मेंगलुरू के बालकृष्ण कलुराया, जोधपुर के प्रदीप शर्मा, हिमाचल के चन्द्र प्रकाश भसीन उपाध्यक्ष चुने गये हैं जो 35 सदस्यीय कार्यकारिणी में रहेंगे.

भारत का यह राष्ट्रीय काउंसिल देश विदेश में रसायन शास्त्र के सम्मेलन और संगोष्ठियों के आयोजन के साथ शोध के लिए सहयोग-समूहों के निर्माण और शोध पत्रिका का प्रकाशन करता है. परिषद् का अगला अधिवेशन दिसम्बर में कोटा विश्वविद्यालय में होगा जहां प्रो वर्मा और उनकी टीम आगरा के पूर्व कुलपति प्रो गिरीश चन्द्र सक्सेना की टीम से पदभार ग्रहण करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें