18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने सड़क पर जा रहे 6 को कुचला, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर किया हमला

पटना में बुधवार की रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित एक स्कॉर्पियो ने सड़क पर जा रहे छह लोगों को कुचल दिया. इसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशति लोगों ने पुलिस की गाड़ी को भी निशाना बनाया दिया.

पटना में बुधवार की देर शाम बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 सह थाना क्षेत्र के लेखन टोला गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पैदल जा रहे कई लोग को रौंद दिया. इस घटना में एक महिला समेत दो साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही अन्य कई महिला जख्मी हो गयीं. मौत की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर शव रख सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा. लोगों ने पुलिस के 112 नंबर वाहन पर पथराव कर गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी.

मृतक महिला की पहचान थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर बेला गांव निवासी मिथिलेश राय की पत्नी सुभांती देवी व पाली हाॅल्ट निवासी राजेंद्र राय की दो साल की बच्ची भूरी कुमारी थी. घायल महिलाओं में दूजा देवी व आरती सुंदर के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने सभी जख्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

परेव गांव से बाजार कर सभी लौट रही थी घर

बताया जा रहा है कि सभी महिला परेव गांव से बाजार कर पैदल ही लेखन टोला (घर) लौट रही थीं. इसी दौरान लेखन टोला गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सभी महिला को रौंदते हुए ट्रक में टक्कर मारते हुए कुछ दूरी पर पलट गयी. मौके का फायदा उठाकर चालक भाग निकला. बताया जाता है कि मृतक महिला कुछ दिन पूर्व ही अपने मायके लेखन टोला आयी हुई थी. इधर मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि सड़क हादसे में महिला समेत एक बच्ची की मौत की सूचना मिली है. जबकि दो महिलाएं घायल हैं. सभी जख्मियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. स्कॉर्पियो को जब्त कर फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें