पटना में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 1837 पद खाली, देखें खाली पदों की पूरी लिस्ट
बिहार कैबिनेट ने बुधवार को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन के लिए 7360 पदों के सृजन को मंजूरी दी. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 7360 पदों पर कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी.
प्रीतम कुमार, पटना
बिहार कैबिनेट ने बुधवार को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन के लिए 7360 पदों के सृजन को मंजूरी दी. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 7360 पदों पर कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी. वहीं, पिछले साल छठे दौर के शिक्षक नियोजन अगस्त महीने में पूरा होने के बावजूद पटना जिले की अलग-अलग नियोजन इकाइयों में अलग-अलग विषयों में आवंटित शिक्षकों के पद के अनुपात में करीब 12 फीसदी शिक्षक ही भरे जा सके. पटना जिले में कुल 12 नियोजन इकाई के जरिये माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 1070 पद भरे जाने थे, लेकिन 137 शिक्षकों का ही नियोजन हो सका. यानी 933 पद खाली रह गये. इसी तरह उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक सहित अलग-अलग विषयों के लिए 986 पद भरे जाने थे लेकिन सिर्फ 82 शिक्षकों का ही नियोजन हो सका. मतलब 904 पद खाली रह गये. इस हिसाब से देखा जाये, तो माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में विभिन्न विषयों के कुल 1837 शिक्षकों के पद अब भी खाली हैं.
कंप्टयूर शिक्षकों के भी पद रिक्त
पटना के अलग-अलग उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आवंटित कंप्यूटर शिक्षकों की भारी कमी है. सिर्फ कंप्यूटर शिक्षक ही नहीं बल्कि दूसरे विषयों के आयोजित नियोजन के बावजूद 90 फीसदी पद खाली रह गये. यानि इतिहास,मनोविज्ञान,रा जनीतिशास्त्र,भूगोल,रसायन,भौतिकी सहित दूसरे विषयों में शिक्षा विभाग को 10 फीसदी भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल सके. स्थिति सिर्फ माध्यमिक विद्यालयों की ही नहीं बल्कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों की संख्या काफी कम है. पिछले साल कंप्यूटर शिक्षक सहित दूसरे विषयों के लिए नियोजन हुआ. लेकिन 91 फीसदी से ज्यादा पद खाली रह गये.
अन्य विषयों में भी पद खाली
पटना जिले में खासकर ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की ही नहीं बल्कि सोशल साइंस और विज्ञान के विषयों में शिक्षकों की संख्या कम है. कंप्यूटर शिक्षक अभ्यर्थी दीपक बताते हैं कि उन्हें कई महीनों से कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन का इंतजार था लेकिन अब जाकर बिहार सरकार ने इसकी मंजूरी दी है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर भर्ती होगी.
माध्यमिक विद्यालय
नियोजन इकाई- आवंटित- नियोजित
जिला परिषद,पटना- 705- नियोजन नहीं
पटना नगर निगम- 241 90
नगर पंचायत खुसरूपुर- 05 02
नगर पंयातयत,फतुहा- 10 08
नगर परिषद,मसौढ़ी- 12 09
नगर परिषद,मोकामा- 29 05
नगर परिषद,बाढ़- 18 02
नगर परिषद,दानापुर- 21 06
नगर परिषद,खगौल- 20 06
नगर परिषद,फुलवारी- 02 नियोजन नहीं
नगर पंचायत,बख्तियारपुर- 12 02
नगर पंचायत,मनेर- 04 02
उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति
नियोजन इकाई- आवंटित- नियोजित
जिला परिषद,पटना- 638 नियोजन नहीं
नगर निगम ,पटना- 176 40
नगर पंचायत,खुसरूपुर- 09 04
नगर पंचायत,फतुहा- 08 03
नगर परिषद,मसौढ़ी – 15 03
नगर परिषद,मोकामा- 27 03
नगर परिषद,बाढ़- 22 03
नगर परिषद, दानापुर- 40 10
नगर परिषद,खगौल- 22 05
नगर परिषद,फुलवारी- 03 01
नगर परिषद,बख्तियारपुर- 18 04
नगर पंचायत,मनेर- 08 03
कुल पद- 986 82