20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में रामनवमी पर सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, सीसीटीवी से रखी जायेगी पूरे इलाके में नजर

पटना में 30 मार्च को रामनवमी को लेकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के लिए पटना सदर एसडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम बनायी गयी का है. टीम में एसपी मध्य वैभव शर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार सिंह व पेसू के महाप्रबंधक मुर्तुजा हेलाल को शामिल किया गया है.

पटना में 30 मार्च को रामनवमी को लेकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के लिए पटना सदर एसडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम बनायी गयी का है. टीम में एसपी मध्य वैभव शर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था हेमंत कुमार सिंह व पेसू के महाप्रबंधक मुर्तुजा हेलाल को शामिल किया गया है. महावीर मंदिर के पास नियंत्रण कक्ष से भीड़ की निगरानी की जायेगी और पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जायेगी. शुक्रवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक हुई. इसमें रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस, डाकबंगला चौराहे पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम और महावीर मंदिर में होने वाले आयोजन के दौरान सुरक्षा व अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.

भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था होगी प्राथमिकता

डीएम ने बताया कि एक चार सदस्यीय टीम बना कर सारे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान डीएम व एसएसपी ने कहा कि रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बेहतर भीड़ प्रबंधन, सुचारु ट्रैफिक और सुदृढ़ विधि-व्यवस्था बनाये रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. मौके पर उपस्थित समिति के संयोजक बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी पर 30 मार्च को डाकबंगला चौराहे पर 45 झांकियों की आरती अभिनंदन समिति द्वारा शाम छह बजे से की जायेगी. कार्यक्रम के पूर्व 29 मार्च को आयोजन समिति द्वारा डाकबंगला चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन होगा.

Also Read: Chaitra Navratri 2023 Full Calendar: इस दिन से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें अष्टमी और राम नवमी की तिथि
डाकबंगला चौराहे से महावीर मंदिर व आर ब्लॉक तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस

सुरक्षा को लेकर डाकबंगला चौराहे से महावीर मंदिर व आर ब्लॉक तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पुलिस बल व पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी. साथ ही डाकबंगला चौराहे से लेकर आर ब्लॉक तक 29 व 30 मार्च को सामान्य ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जायेगा. एक तरह से 29 से 30 मार्च तक महावीर मंदिर तक किसी ओर से वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. साथ ही मेडिकल कैंप और मे आइ हेल्प यू काउंटर भी बनाये जायेंगे. शुद्ध पेयजल और चलंत शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें