पटना के लोग भी देखेंगे चांद-तारों की दुनिया, दिसंबर में नये फीचर्स के साथ खुलेगा तारामंडल

200 लोग ऑडिटोरियम में एक साथ बैठ कर थ्रीडी और टूडी शो देख सकेंगे. पहले सीटों की संख्या 264 थी. थ्रीडी शो दिखाने के लिए 4 और टूडी शो दिखाने के लिए 8 फिल्मों का चयन किया गया है. पहले तल पर डिजिटल तकनीक से खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष गैलरी की प्रदर्शनी लगेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2023 4:26 PM

पटना. वर्षों से बंद पटना का इंदिरा गांधी तारामंडल अगले माह दिसंबर में चालू हो जाएगा. पटना के लोग एक बार फिर यहां चांद-तारों की दुनिया की सैर कर सकेंगे. लगभग 34 करोड़ रुपये से इसका जीर्णोद्धार कराया गया हे. इस माह के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा. उम्मीद है कि इस दिसंबर से पटना तारामंडल एक बार फिर चालू हो जायेगा. पटना तारामंडल अब नये फीचर्स के साथ काम करेगा. 200 लोग ऑडिटोरियम में एक साथ बैठ कर थ्रीडी और टूडी शो देख सकेंगे. पहले सीटों की संख्या 264 थी. थ्रीडी शो दिखाने के लिए 4 और टूडी शो दिखाने के लिए 8 फिल्मों का चयन किया गया है. पहले तल पर डिजिटल तकनीक से खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष गैलरी की प्रदर्शनी लगेगी.

ये थ्रीडी फिल्में दिखेंगी

  • एस्ट्रॉय मिशन : इसमें क्षुद्र ग्रह की बनावट और मानव जाति पर इसके प्रभाव की जानकारी मिलेगी

  • वीआर स्टार्स : इसमें तारों का उद्भव और विकास की जानकारी देनेके साथ दर्शकों को तारों के अंदरूनी ढांचे के बारे में दिखाया जाएगा.

अंतरिक्ष से जुड़ी प्रदर्शनी भी दिखेगी

भवन निर्माण विभाग की निर्माण एजेंसी ने नवंबर में भवनों के पहले तल और बाहरी परिसर के जीर्णोद्धार का काम पूरा करने का आश्वासन दिया है. इस चलते अधिकारियों को उम्मीद है कि दिसंबर से दर्शकों के लिए शो को चालू कर दिया जाएगा. वहीं प्रथम तल पर डिजिटल तकनीक से खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष गैलरी की प्रदर्शनी लगेगी. इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर भी प्रदर्शनी लगाने की योजना है. हालांकि अब तक प्रदर्शनी के विषयों का चयन नहीं हुआ है. दर्शकों को प्रथम तल पर जानेके लिए नई लिफ्ट भी लगेगी. तारामंडल में पहले से लिफ्ट लगी है‌, लेकिन खराब होने के कारण उसका उपयोग नहीं हो रहा है.

Also Read: दरभंगा में बन तैयार हुआ देश का दूसरा सबसे बड़ा आइटी पार्क, मिथिला को तारामंडल के बाद
मिलेगा दूसरा उपहार

अमेरिकन थ्रीडी स्क्रीन और जर्मन प्रोजेक्टर लग रहे

तारामंडल में अमेरिकन थ्रीडी स्क्रीन और जर्मन थ्रीडी प्रोजेक्टर को लगाया जा रहा है. वहीं थ्रीडी शो देखनेके लिए दर्शकों को एक्टि व थ्रीडी चश्मा दिया जाएगा. तारामंडल में छह डिजिटल थ्रीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दर्शकों को सौरमंडल पर बनी विश्व स्तरीय फिल्में दिखाई जाएंगी. फिलहाल तारामंडल में फ्लोर फेब्रिकेशन और सीटों का कार्यचल रहा है. तारामंडल में लेजर प्रोजेक्टर आरजीबी किरणों को कंप्यूटर के माध्यम से मिश्रित कर थ्रीडी शो के लिए वास्तविक रंगों का निर्माण करेगा. इसके साथ ही दर्शकों के लिए थ्रीडी साउंड सिस्टम को भी विकसित किया जा रहा है, जो दर्शकों को बैकग्राउंड आवाज के जरिये आकाशगंगा में होने का एहसास कराएगा.

Next Article

Exit mobile version