20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पर 14.52 किमी का शेरपुल-दिघवारा सिक्सलेन पुल 2026 में बनकर होगा तैयार, इस इलाके के लोगों की खुलेगी किस्मत

पटना के दानापुर के आगे शेरपुर से सारण के दिघवारा तक गंगा नदी पर एप्रोच सहित 14.52 किमी सिक्सलेन पुल 2026 तक बन कर तैयार हो जायेगा. इससे पटना जिले का सारण जिले से सीधा संपर्क हो जायेगा. इस पुल के निर्माण से सारण, सिवान और गोपालगंज से पटना की दूरी काफी कम हो जायेगी.

पटना के दानापुर के आगे शेरपुर से सारण के दिघवारा तक गंगा नदी पर एप्रोच सहित 14.52 किमी सिक्सलेन पुल 2026 तक बन कर तैयार हो जायेगा. इससे पटना जिले का सारण जिले से सीधा संपर्क हो जायेगा. इस पुल के निर्माण से सारण, सिवान और गोपालगंज से पटना की दूरी काफी कम हो जायेगी और एक नया वैकल्पिक मार्ग भी मिल जायेगा. इसके लिए निर्माण एजेंसी के चयन के लिए शुक्रवार को फाइनांसियल बिड खुला. इसमें सबसे कम लागत पर एप्रोच सहित पुल बनाने का प्रस्ताव एसपी सिंगला ने दिया है.

एनएचएआइ ने एप्रोच सहित करीब 14.52 किमी लंबाई में इस पुल को बनाने की अनुमानित लागत 4994.79 करोड़ रुपये रखी थी. एसपी सिंगला ने इसे 3012.27 करोड़ रुपये में बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसी महीने एसपी सिंगला को काम की आधिकारिक जिम्मेदारी मिलने की घोषणा होने की संभावना है. इसके करीब साढ़े तीन साल में पुल का निर्माण होना है.

सूत्रों के अनुसार एनएचएआइ द्वारा जारी फाइनांसियल बिड में सात कंपनियां शामिल हुईं. उसमें से पांच कंपनियों को योग्य करार दिया गया, लेकिन सबसे कम लागत पर पुल निर्माण का प्रस्ताव देने वाली कंपनी एसपी सिंगला का चयन किया गया. इसका निर्माण इपीसी मोड पर होगा. एसपी सिंगला ने इस पुल का एप्रोच सहित निर्माण करने के लिए 3012.27 करोड़ में करने का प्रस्ताव दिया है. वहीं दूसरे नंबर पर एलएंडटी ने 3186 करोड़ में पुल बनाने का प्रस्ताव दिया था. तीसरे नंबर पर जे कुमार ने 3690 करोड़, चौथे नंबर पर एफकॉन्स ने 3877.20 करोड़ और पांचवें नंबर पर डीबीएल-पीएनसी-इवरसकॉन (जेवी) ने 4131 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था. वहीं, दो कंपनियों को मानकों के आधार पर अयोग्य करार दिया गया. इसमें डीआरए-अकेलिक ग्रुप और अशोका बिल्डकॉन शामिल हैं.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में डेंटल टीचर एवं डेंटल ट्यूटर की होगी बंपर बहाली, सरकार कर रही है ये बड़ी तैयारी
पटना रिंग रोड का हिस्सा

शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल पटना रिंग रोड एनएच-131जी का हिस्सा है. इसके लिए तकनीकी बिड 28 दिसंबर 2022 को निकाला गया था. यह शेरपुर में आठवें किमी पर शुरू होकर दिघवारा में 23वें किमी पर खत्म होगा. चयनित निर्माण एजेंसी अगले दस वर्षों तक इस पुल का रख रखाव भी करेगी. यह निविदा की शर्तों में शामिल है.

यह होगा फायदा

इस पुल के निर्माण से सारण, सिवान और गोपालगंज से पटना की दूरी काफी कम हो जायेगी. पटना से छपरा की दूरी एक घंटे में तय हो सकेगी. छपरा से बिहटा एयरपोर्ट की दूरी 40 किमी तक कम हो जायेगी. बिहटा-सरमेरा मार्ग के माध्यम से दक्षिण और पूरब से आने वाले ट्रैफिक को उत्तर की ओर जाने के लिए एक अतिरिक्त मार्ग भी मिल जायेगा.

गंगा पर ये पुल हैं फिलहाल

1.मुंगेर रेल सह सड़क पुल

2. विक्रमशिला सेतु भागलपुर

3.राजेंद्र सेतु मोकामा

4. महात्मा गांधी सेतु

5. दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल

6. आरा-छपरा पुल

गंगा पर ये पुल जल्द बनेंगे

1. बख्तियारपुर-ताजपुर

2. राजेंद्र सेतु के समानांतर औंटा-सिमरिया

3.मनिहारी-साहिबगंज

4. गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल

5.कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल

6. जेपी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल

7. सुल्तानगंज-अगवानी घाट पुल

8. विक्रमशिला सेतु के समानांतर

9. बेगूसराय के मटिहानी से साम्हो दियारा

10. शेरपुर-दिघवारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें