Patna Smart City: बदल जाएगी पटना के इस सड़क की सूरत, होंगे लैंडस्केपिंग और स्ट्रीटस्केप समेत कई विकास कार्य

पटना स्मार्ट सिटी की 26 वीं बोर्ड की बैठक में बेली रोड (नेहरू पथ) पर लैंडस्केपिंग और स्ट्रीट्स्केपिंग करने का निर्णय लिया गया है. पटेल भवन से लेकर डाक बंगला तक कई तरह के विकास कार्य किए जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2023 2:23 AM

पटना में पटेल भवन से लेकर डाकबंगला चौराहा तक देश के बड़े मेट्रो सिटी के तर्ज़ पर बेली रोड का विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा. पटना स्मार्ट सिटी की 26 वीं बोर्ड की बैठक में बेली रोड (नेहरू पथ) पर लैंडस्केपिंग और स्ट्रीट्स्केपिंग करने का निर्णय लिया गया है. पटेल भवन से लेकर डाक बंगला तक कई तरह के विकास कार्य किए जायेंगे.

6 माह होगी कार्य करने की अवधि

सौंदर्यीकरण के इस योजना की कुल लागत लगभग 35 करोड़ होगी और इसको कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी कार्यकारी एजेंसी के रूप में पथ निर्माण विभाग को दी गयी है. इसके लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा निविदा प्रकाशन किया जा रहा है एवं कार्य पूर्ण करने की अवधी 6 माह होगी.

तीन जगहों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज

इस रोड पर तीन जगह फुट ओवरब्रीज का भी निर्माण कराया जाएगा, जिसमें एक्सक्लेटर्स भी बनाये जायेंगे, पहला पटना ज़ू के गेट नंबर -1, दूसरा जे डी विमेंस कॉलेज और तीसरा विश्वेसरैया भवन के पास बनाया जायेगा. साथ ही जहां-जहां संभव हो पायेगा वहां फुटपाथ का भी निर्माण किया जायेगा.

Also Read: महंगाई की मार: बिहार में सब्जियों के बाद अब मसाले और दालों की कीमतों में लगी आग, जानें कितने बढ़े दाम

इन सुविधाओं का भी होगा निर्माण

स्मार्ट स्ट्रीट लाइट पोल के साथ बोलार्ड लाइट , ई वी चार्जिंग, सी सी टी वी एवं कई प्रकार के सेंसर भी लगाए जायेंगे. जगह जगह साइन बोर्ड भी लगाए जायेंगे. बस वे ,ऑटो वे और ऑन स्ट्रीट पार्किंग का भी निर्माण किया जायेगा और इसके साथ ही सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न स्थानों पर स्कल्पचर एवं फव्वारे भी बनाये जायेंगे. कई जगहों पर बेंच भी लगाए जायेंगे, शौचालय का भी निर्माण होगा, फर्स्ट ऐड किट भी रखे जायेंगे और ट्रैफिक पुलिस बूथ के साथ साथ कई और सुविधाएँ होंगी.

Next Article

Exit mobile version