Patna Smart City : 13 में से सात परियोजनाएं पूरी, जानिए किन छह प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत बनायी गयी 13 में से सात परियोजनाएं पूरी कर ली गयी हैं, जबकि छह पर काम चल रहा है. इनमें से तीन को अगले तीन -चार महीने में पूरा कर लिया जायेगा.
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत बनायी गयी 13 में से सात परियोजनाएं पूरी कर ली गयी हैं, जबकि छह पर काम चल रहा है. इनमें से तीन को अगले तीन -चार महीने में पूरा कर लिया जायेगा. दो परियोजनाओं को पूरा करने में जगह की कमी आड़े आ रही थी. इन परियोजनाओं के लोकेशन में बदलाव करके हल करने का प्रयास किया जा रहा है. मंदिरी नाले के पुनर्निर्माण का रीटेंडर किया गया है. लिहाजा इसे पूरा होने में अभी नौ-10 महीने और लगेंगे.
सात परियोजनाएं जिनका 100 फीसदी पूरा हुआ काम
-
परियोजना- लागत (करोड़)
-
गांधी मैदान में सांस्कृतिक घटनाओं को दिखाने के लिए मेगा स्क्रीन -6.98
-
वीरचंद पटेल पथ का रेनोवेशन – 5.25
-
अदालतगंज तालाब का पुनर्विकास- 11.78
-
इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट- 13.33
-
19 सरकारी भवनों के ऊपर सोलर रूफ टॉप- 3.86 करोड़
-
इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड- 2.65 करोड़
-
वीरचंद पटेल पथ और बेली रोड को मजार की बगल से जाने वाले पथ से जोड़ने का कार्य-1.98 करोड़
परियोजना जिन पर चल रहा काम
-
मंदिरी नाले का पुनर्निर्माण– 91.01 करोड रुपये की इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था, लेकिन निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के कार्य की बहुत धीमी रफ्तार को देखकर महज सात फीसदी काम के बाद ही एजेंसी को हटा दिया गया और इसका फिर से टेंडर किया गया है. इसका 23 फरवरी तक टेंडर डालने का समय था. अब टेंडर खुलनेवाला है, जिसके बाद नयी एजेंसी को यह काम सौंपा जायेगा.
-
42 इ-टॉयलेट का निर्माण– 4.49 करोड़ रुपये की इस परियोजना का 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है . 42 में से 32 इ-टॉयलेट का निर्माण पूरा हो चुका है. इनमेंसे 21 लोगों के लिए खोल भी दिये गये हैं, जबकि 11 को खोलने की प्रक्रिया चल रही है. शेष 10 इ-टाॅयलेट का निर्माण कार्य भी शुरू करने की प्रक्रिया की जा रही है.
-
एबीडी एरिया में थ्रीडी वाल पेंटिंग और मूर्ति का निर्माण – 5.63 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. अदालतगंज तालाब, वार्ड 21 और 22 के जनसेवा केंद्र, एनआइटी घाट, गंगा पथ के एप्रोच रोड और अटल पथ फ्लाइओवर पर चित्रकारी का काम पूरा हो चुका है. अदालतगंज झील और जीपीओ गोलंबर में मूर्ति भी स्थापित की जा चुकी है.
Also Read: पटना रिंग रोड के बगल में बनेगा नया बस स्टैंड, 20 जिलों के लोगों को आने-जाने में होगी सुविधा
-
28 जनसेवा केंद्रों का निर्माण-17.50 करोड़ रुपये की इस परियोजना का अब तक 60 फीसदी हिस्सा पूरा हुआ है. इसके अंतर्गत 28 में से 19 जनसेवा केंद्र का निर्माण पूरा हो गया है. वार्ड 12 और वार्ड 70 में दो जगह काम चल रहा है, जबकि सात लाेकेशन पर काम जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण शुरू नहीं हो सका है.
-
30 मॉडर्न ट्रैफिक लाइट का इंस्टॉलेशन– 21 जगह मॉर्डन ट्रैफिक लाइट का इंस्टॉलेशन प्रमुख ट्रैफिक चौराहों पर हो चुका है. नौ जगह यह ट्रैफिक लाइट मेट्रो और पुल निर्माण के कारण नहीं लग सकी है. उनकी जगह बदल कर उन्हें आसपास के अन्य ट्रैफिक प्वाइंट पर लगाया जायेगा, जिसके चिह्नित करने का काम चल रहा है.
-
1995 कैमरों का इस्टॉलेशन– 1995 कैमरे में 1254 इस्टॉल हो चुके हैं. बाकी 741 को इस्टॉल करने का काम चल रहा है और अगले एक दो महीने में इन्हें इंस्टॉल कर लिया जायेगा.