13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एसएसपी ने 20 थानाध्यक्ष बदले, देखिए लिस्ट किसे किस थाने की मिली जिम्मेवारी

पटना के एसएसपी ने दो साल से अधिक समय तक एक ही थाने में जमे होने के कारण तो कुछ ऐसे थानाध्यक्ष हैं जिनका प्रमोशन डीएसपी में होना है उन सभी का तबादला किया है. देखिए पूरी लिस्ट

पटना जिले के 20 थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया गया है. इनमें से कई थानाध्यक्षों का डीएसपी में प्रमोशन होना है और कई के दो साल से अधिक समय एक ही थाने में होने के कारण तबादला कर दिया गया है. इनमें 1994 बैच के थानाध्यक्षों को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. यह कार्रवाई एसएसपी राजीव मिश्रा ने शुक्रवार की रात की और नये थानाध्यक्षों की लिस्ट भी जारी कर दी. आदेश के अनुसार, कदमकुआं थाने में तैनात थानाध्यक्ष विमलेंदु प्रसाद को पाटलिपुत्र थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि वहां के थानाध्यक्ष एसके शाही को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है.

धर्मेंद्र कुमार बने शास्त्रीनगर के नए थानाप्रभारी

डायल 112 के इंस्पेक्टर कुंदन कुमार काे कदमकुआं,श्रीकृष्णापुरी थाने में तैनात पिंकी प्रसाद काे बुद्धा काॅलाेनी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. मेंहदीगंज के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार काे शास्त्रीनगर थाने का प्रभार सौंपा गया है, जबकि वहां के थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह को पुलिस केंद्र भेजा गया है. नेऊरा की थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी काे महिला थाना, अथमलगाेला के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह काे दीदारगंज, शाहपुर के थानाध्यक्ष उत्तम कुमार को इसी थाने में रखा गया है. पुनपुन के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार काे पालीगंज, शास्त्रीनगर के एसआइ नागमणी काे सुल्तानगंज, घाेसवरी के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार काे चाैक, जक्कनपुर थाने के एसआइ श्रीकांत कुमार काे मेंहदीगंज,

कंकड़बाग थाना प्रभारी को रामकृष्णा नगर की मिली जिम्मेवारी

कंकड़बाग थाने के एसआइ सुमन कुमार को रामकृष्णा नगर, धनरूआ के थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार काे मालसलामी , मनेर के थानाध्यक्ष राजीव रंजन को बख्तियारपुर, बाढ़ के एसआइ जयशंकर प्रसाद को फतुहा, पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार को सचिवालय, गोपालपुर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को बाइपास, आलमगंज थाने के एसआइ लालमुनी दुबे को बहादुरपुर, रूपसपुर के थानाध्यक्ष अवेधक कुमार को पत्रकार नगर, कोतवाली की एसआइ रानी कुमारी को परसा व बख्तियारपुर के एसआइ संजय पासवान को एससी-एसटी थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जिन सब इंस्पेक्टरों को थानाध्यक्ष बनाया गया है, उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिल चुका है.

कई थानाध्यक्षों को भेजा गया पुलिस केंद्र

इनमें से कुछ ऐसे थानाध्यक्ष हैं जिनका प्रमोशन डीएसपी में होना है, इसलिए उन्हें पुलिस केंद्र भेजा गया है. इनमें महिला थानाध्यक्ष किशोर सहचरी, बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष निहार भूषण, शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, पालीगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, दीदारगंज थानाध्यक्ष चेतनानंद झा, रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम खान, पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष एसके शाही, सुल्तानगंज थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव, मालसलामी थानाध्यक्ष प्रमाेद कुमार, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार व चाैक थानाध्यक्ष गाैरी शंकर गुप्ता शामिल हैं. इनके अलावा फतुहा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, सचिवालय थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद, बाइपास थानाध्यक्ष सनोवर खां, बहादुरपुर थानाध्यक्ष योगेश चंद्रा, पत्रकार नगर थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद, परसा बाजार थानाध्यक्ष संजीव मौआर व एससी-एसटी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को भी पुलिस केंद्र भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें