पटना: स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वाले पटना पुलिस के कई इंस्पेक्टर, एसआइ और सिपाही को एक बड़ा झटका लगा है. एसएसपी ने ऐसे सभी पुलिसकर्मियों का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद लाइन व थानों के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तबतक डीए, एचआरए समेत अन्य भत्ता नहीं मिलेगा और सिर्फ मूल वेतन मिलेगा.
ऐसे कई पुलिसकर्मियों को सिर्फ मूल वेतन ही मिल रहा है. लिहाजा वेतन से अतिरिक्त मिलने वाले भत्ता को फिर से पाने के लिए 60 पुलिसकर्मियों ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आवेदन दे दिया है. उन पुलिसकर्मियों को तबतक मूल वेतन मिलेगा, जबतक वे स्मार्ट मीटर नहीं लगवा लेते. इस आदेश के बाद लाइन व थानों के पुलिसकर्मियों ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि मुख्यालय अपने स्तर से स्मार्ट मीटर लगाये. हम लागाें का तबादला हाेता रहता है.
जानकारी के अनुसार ये मुद्दा मुख्य सचिव के बैठक में उठाया गया था. बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने कहा था कि पुलिसकर्मियों के क्वार्टर में स्मार्ट मीटर नहीं लगा है. इस बैठक के बाद एसएसपी ने वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया.
वेतन कट जाने के बाद ये पुलिसकर्मी अब स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आवेदन देने लगे हैं. डाकबंगला डिविजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि करीब 60 पुलिसकर्मियों ने स्मार्ट मीटर लगाने का आवेदन दिया है. के लिए आवेदन दे दिया है. आवेदन मिलने के बाद उनके सरकारी क्वार्टराें में स्मार्ट मीटर लगा दिया जायेगा.
जब बिजली विभाग के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने गये तो पुलिसकर्मियों ने स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार कर दिया. जब ऐसे पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ने लगी तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने एसएसपी को पत्र लिख दिया. बिजली विभाग के कर्मी ने बताया कि पीरबहाेर, काेतवाली व पुलिस लाइन में सरकारी आवास में रहने वाले पुलिसकर्मियाें के यहां स्मार्ट मीटर लगाने काे गये थे.