खगड़िया में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर समेत कुल 5 बदमाशों को अलग-अलग जगहों से दबोचा है. इन कार्रवाई में चौथम में पांडव गिरोह के तीन बदमाश हथियारों के साथ धराए जबकि तीन कट्टा व चार सौ राउंड जिंदा कारतूस के साथ सहरसा का हथियार तस्कर गिरफ्तार किया गया.
खगड़िया में एनएच 31 पर तीन कट्टा व चार सौ राउंड जिंदा कारतूस के साथ सहरसा का दो तस्कर धराया है. एसटीएफ व मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से एनएच 31 पर थाना के समीप तस्कर को गिरफ्तार किया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के सहयोग से ये गिरफ्तारी की गयी.
सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के काप निवासी धीरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र कुणाल कुमार यादव तथा लाल बहादुर यादव के पुत्र प्रभाकर कुमार को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चार सौ राउंड जिंदा कारतूस व तीन कट्टा, 74 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करी में उपयोग किये जा रहे पेजेरो गाड़ी को जब्त किया गया है. तस्कर की गिरफ्तारी में पटना एसटीएफ एसओजी वन का सहयोग मिला है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
Also Read: समाधान यात्रा: भागलपुर में नक्सलियों से खतरे को लेकर CM नीतीश कुमार कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे, जानें तैयारी
वहीं चौथम में पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से पांडव यादव गिरोह के तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि फरकिया दियारा के सोनबरसा क्षेत्र कुख्यात बदमाश पांडव यादव गिरोह के कुख्यात अपराधी रिंकेश यादव पेसर रवींद्र यादव, उसके सहयोगी अमलेश यादव पिता अशोक यादव दोनों साकिन सोनवर्षा, थाना चौथम निवासी को गिरफ्तार किया गया है.
बदमाशों के पास से दो कट्टा, सात कारतूस बरामद किया गया है. बताया जाता है कि एसटीएफ को सूचना मिली थी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी एक जुट हुआ है. एसटीएफ को भनक मिलते ही छापेमारी की और सफलता मिली.
Posted By: Thakur Shaktilochan