Bihar: भागलपुर में पटना STF की ताबड़तोड़ छापेमारी, नाथनगर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार बरामद

भागलपुर में पटना एसटीएफ की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. नाथनगर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. शुक्रवार को दो हथियार तस्करों को दबोचने के बाद एसटीएफ ने ये कार्रवाई की है.वहीं भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 1:11 PM

पटना एसटीएफ की टीम ने भागलपुर में बड़ी कार्रवाई की है. तीन हथियार तस्करों को दबोचने के बाद अब नाथनगर में ही ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. एसटीएफ ने चंपानगर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. हथियार बनाने वाली मशीन व भारी मात्रा में अर्धनिर्मित व तैयार अवैध हथियार जब्त किये गये. एसटीएफ SOG-1 पटना ने ये कार्रवाई की है.

शुक्रवार को भागलपुर में पटना एसटीएफ की टीम एक्टिव रही. एसटीएफ की टीम ने नाथनगर स्टेशन के सामने से तीन तस्करों को दबोचा जिनके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये गये. वहीं नाथनगर थाना क्षेत्र के ही चंपानगर में एसटीएफ ने छापेमारी की तो हड़कंप मच गया.

एसटीएफ की टीम ने चंपानगर में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. यहां हथियार बनाने वाली लेथ मशीनें व 20 के करीब हथियार बरामद किये गये. वहीं एसटीएफ की टीम आसपास के इलाके में दूसरे ठिकाने की ओर भी निकली. इधर पटना एसटीएफ की कार्रवाई से भागलपुर पुलिस भी हैरान है.

Also Read: Bihar: लखीसराय में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हार्डकोर नक्सली श्री कोड़ा गिरफ्तार, हथियार बरामद

बता दें कि भागलपुर व मुंगेर जिले में हथियार तस्करों ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं. मुंगेर के बाद अब भागलपुर में भी हथियार बनने के इस अवैध कारोबार के खुलासे से सभी हैरान हैं. भागलपुर पुलिस के लिए भी ये एक बड़ा चैलेंज ही है कि उनके क्षेत्र में ये कारोबार धड़ल्ले से चलता रहा और उसकी कोई भनक तक पुलिस को नहीं लगी.

भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुंगेर के रहने वाला गुड्डु शर्मा और नवगछिया के रंगरा निवासी संजय कुमार पकड़ा गया है. पूछताछ के आधार पर दोनों ने बताया कि नाथनगर के रहने वाले फैजल के पास से अर्धनिर्मित हथियार खरीदा था और मुंगेर लेकर जाने वाले थे.

पुलिस ने फैजल के घर पर छापेमारी की. जिसमें मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. जिन लोगों के पास ये डिलिवरी होने वाली थी उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. सीटी एसपी ने बताया कि पटना एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version