पटना में छात्र की निर्मम हत्या, गोली मारकर ईंट-पत्थर से चेहरा कूचकर फेंका शव, लोगों ने सड़क किया जाम
राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने छात्र की निर्मम हत्या कर दी है. पटना से सटे बिहटा में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के बसंतचक गांव के समीप की है. अपराधियों ने एक छात्र की निर्मम हत्या कर शव को बसंत चक गांव के पास फेंक कर फरार हो गये.
राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने छात्र की निर्मम हत्या कर दी है. पटना से सटे बिहटा में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के बसंतचक गांव के समीप की है. जहां बीते देर रात्रि को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक (छात्र) की निर्मम हत्या कर शव को बसंत चक गांव के पास फेंक कर फरार हो गये. मंगलवार की अल्हे सुबह बधार में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. अपराधियों ने युवक के चेहरे को बुरी तरह से कूच दिया था.
काफी मशक्कत के बाद हुई मृतक की पहचान
काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक का पहचान बोधगांवा गांव निवासी रविंद्र पासवान के 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है.मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नौबतपुर-खगौल मुख्य सड़क पर शव को रखकर जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है .साथ ही सभी मामलों पर जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट अब तक नहीं हो पाया है.
नानी के घर रहकर पढ़ाई करता था मृतक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रोहित कुमार बचपन से ही बसंतचक गांव निवासी क्रिश्चन पासवान नानी घर पर ही रह कर पढ़ाई लिखाई करता था .बताया जाता है रोहित कुमार देर रात को घर से पढ़ाई करने के बहाने से बाहर गया हुआ था जहां देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजन आसपास में खोजबीन शुरू कर दी .वही अल्हे सुबह इलाके में शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण समेत परिजन पहुंचे तो देखा कि रोहित कुमार का शव बधार में पड़ा हुआ है .जिसके बाद परिजन अपने लाल को कलेजे से सटाकर दहाड़ मार कर रोने लगे .हत्या का आशंका जताया जाता है ,कि अपराधियों ने रोहित को एक के बाद एक कई गोली मारी है .फिलहाल पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट किया जाए कि मौत कैसे हुई है. इस मामले में थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि एक युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है .फिलहाल सभी मामलों पर जांच किया जा रहा है.
रिपोर्ट: बैजू कुमार, बिहटा