पिछले कुछ वर्षों में राजधानी पटना में कई ओवरब्रिज, सड़क, पार्क और बहुमंजिले भवन तैयार हुए. अगले एक से दो साल में कई ऐसी परियोजनाएं जमीन पर उतरने वाली हैं, जो पटना में न केवल बड़े बदलाव लायेंगी, बल्कि इनसे जीवन भी पहले की अपेक्षा आसान होगा. प्रभात खबर अपने 26वें स्थापना दिवस पर ऐसी ही परियोजनाओं को आपके सामने ला रहा है. अपराध और निगेटिव खबरों से अलहदा आज इनकी चर्चा इसलिए भी जरूरी है कि प्रभात खबर का ध्येय जनसरोकार की पत्रकारिता हैं.
कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच 324 करोड़ की लागत से 2070 मीटर डबल डेकर रोड का निर्माण दो वर्षों में पूरा होगा. खजांची रोड मोड़ से पटना कॉलेज के बीच पाइलिंग का काम शुरू है. कारगिल चौक से जाने के लिए रोड के दूसरे तल्ले और एनआइटी मोड़ से जाने के लिए पहले तल्लेवाले रोड का उपयोग होगा. पीएमसीएच जाने के लिए लोग दोनों रोड का इस्तेमाल करेंगे.
मीठापुर से महुली के बीच 8.82 किलोमीटर लंबा फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण 2024 तक पूरा होगा. इस सड़क को बनाने की लागत करीब 668 करोड़ रुपये है. इसका 60 प्रतिशत तक काम अब तक पूरा हो गया है. इसके निर्माण से पटना से गया, गया से बिहार शरीफ, बिहार शरीफ से बख्तियारपुर, बख्तियारपुर से पटना एनएच 83, एनएच 82 और एनएच 31 और एनएच 30 से सीधा संपर्क हो जायेगा.
दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी गंगा पथ के पहले फेज में दीघा से पीएमसीएच तक आवागमन शुरू है. एलसीटी घाट के पास अशोक राजपथ से कनेक्शन दो माह में तैयार होगा. अगले साल दिसंबर तक दीदारगंज तक एलिवेटेड रोड बनेगा
पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के नालों पर सड़क बनाने की योजना है. पहले फेज में मंदिरी नाले पर 67.11 करोड़ की लागत से आयकर गोलंबर से काली मंदिर तक 1,289 मीटर दो लेन की सड़क बनेगी, जो गंगा पथ से भी जुड़ेगा. सड़क के दोनों ओर फुटपाथ, वेंडिंग जोन, स्ट्रीट स्केपिंग जोन, ग्रीन बफर जोन बनेगा. सड़क बनने से अशोक राज पथ व इनकम टैक्स गोलंबर के बीच ट्रैफिक का दबाव कम होगा.
पटना विश्वविद्यालय में 149 करोड़ से नया प्रशासनिक सह एकेडमिक भवन का निर्माण होगा. पटना कॉलेज के न्यू हॉस्टल को तोड़कर उसकी जगह बनेगा. जी प्लस 9 फ्लोर का प्रशासनिक भवन तथा 12 फ्लोर का एकेडमिक भवन होगा.
5540 करोड़ की लागत से पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा. यहां होंगे. 36 सुपर स्पेशियलिटी भवन में 5462 बेड होंगे. कैदी वार्ड, अधीक्षक आवास, कॉटेज व जीएनएम स्कूल को तोड़ कर वहां बिल्डिंग निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. पहले फेज में 2073 बेड का अस्पताल अगले तीन साल (2025) में तैयार होगा.
1216 करोड़ की लागत से पटना एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा होगा. 57 हजार वर्ग फीट में फैले इस नये टर्मिनल का निर्माण बीते दो वर्षों से चल रहा है. इसकी क्षमता 80 लाख यात्रियों को सालाना ले जाने की होगी. इस नये टर्मिनल में 10 पार्किंग बे, पांच एयरोब्रिज, पांच अत्याधुनिक कन्वियर बेल्ट, एक हजार वाहनों की पार्किंग क्षमता और एक चार मंजिला विशाल मल्टीलेवल पार्किंग में होगा.
कुम्हरार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का परीक्षा भवन के स्ट्रक्चर का निर्माण कार्यदिसंबर माह तक पूरा हो जायेगा. यह परीक्षा भवन जी प्लस फाइव भवन में 3 ब्लॉक और 64 परीक्षा हॉल होंगे. यहां एक साथ 25 हजार छात्र बैठकर परीक्षा दे सकेंगे.
मल्टी लेवल पार्किंग से पटना जंक्शन के बीच सब वे का निर्माण हो रहा है. इसमें 330 मीटर अंडरग्राउंड होगा. फिलहाल मल्टीलेवल पार्किंग से बकरी बाजार तक 110 मीटर सतह पर काम चल रहा है. लोग वाहन पार्किंग में लगाकर सब वे से सीधे जंक्शन तक पहुंच जायेंगे.
बेली रोड पर जाम से छुट्टी नीदरलैंड के तर्ज पर बेली रोड में ललित भवन से हड़ताली मोड़ तक लोहिया पथ चक्र पर काम शुरू है. 391.47 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किया गया. अगले एक वर्ष में अधिकांश काम पूरे हो जायेंगे.
एलिवेटेड रूट तैयार होगा इस वर्ष के अंत मेट्रो के मलाही पकड़ी से लेकर आइएसबीटी तक का एलिवेटेड रूट बन जायेगा. 6.6 किमी दूरी होगी और पांच स्टेशन होंगे. दानापुर से लेकर बेली रोड, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, बाइपास सहित कई क्षेत्र कवर होंगे.