17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: जेठूली कांड में चौथी मौत के बाद बढ़ा तनाव, घायल का PMCH में चल रहा था इलाज, पुलिस कर रही कैंप

Patna: फतुहां के जेठूली कांड में घायल एक और व्यक्ति की मौत रविवार को हो गयी है. बताया जा रहा है कि घायल की मौत के बाद से इलाके में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. मृतक का नाम चानारिक राय बताया जा रहा है. बता दें कि घटना में घायल पांच लोगों में अब केवल एक ही व्यक्ति जीवित बच गया है.

Patna : फतुहां के जेठूली कांड में घायल एक और व्यक्ति की मौत रविवार को हो गयी है. बताया जा रहा है कि घायल की मौत के बाद से इलाके में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. मृतक का नाम चानारिक राय बताया जा रहा है. बता दें कि घटना में घायल पांच लोगों में अब केवल एक ही व्यक्ति जीवित बच गया है.

राकेश राठी करेंगे मामले की जांच

फतुहा के जेठुली हुए गोलीकांड में तीन की मौत व दो के घायल होने के मामले की जांच रेंज आइजी राकेश राठी कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ सकती है और कई पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है. रेंज आइजी जल्द ही रिपोर्ट को पुलिस मुख्यालय को भेज देंगे और फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी. रेंज आइजी ने कहा कि समीक्षा की जा रही है. रूटीन मैटर है.

Also Read: Patna: मेट्रो का डिपो बनाने के लिए प्याज की फसल पर चला बुलडोजर, खेत में धरने पर बैठे किसान
बच्चा राय की पत्नी व मुखिया ने भी करायी प्राथमिकी

जेठुली में कांड के बाद तीन प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. लेकिन अब बच्चा राय की पत्नी व जेठुली पंचायत की मुखिया अंजू देवी ने भी ललन, संजीत कुमार, शिवा कुमार समेत कुल 79 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इसके अलावा 200 अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया है. अंजू देवी ने पुलिस को जानकारी दी है कि पंचायत में शराब माफिया और अपराधी सक्रिय हैं. इन अपराधियों के धंधे को रोकने के लिए पंचायती राज के तहत आम सभा कर सीसीटीवी कैमरा लगाया था. इसके कारण अपराधी परेशान थे और इस कार्य के विरोध में थे. अपराधियों ने कई बार सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया था. घर में महाशिवरात्रि की पूजा के बाद हवन चल रहा था. इसी दौरान दोपहर में गोली चलने की आवाज सुन बालकनी में गयी तो उत्पात मचाते लोगों को देखा.

घर के अंदर लोगों को जलाने का किया प्रयास

अंजू देवी ने घर के अंदर लोगों को जलाने का प्रयास, कम्युनिटी हॉल जलाने, आइटीआइ जलाने, गैस एजेंसी गोदाम में लूटपाट, वाहनों में आगजनी, पंचायत भवन पर पत्थरबाजी व गोली चलाने का आरोप लगाया है. उत्पात मचाने वाले बच्चा राय व उमेश राय को गोली मारने के लिए ढूंढ रहे थे. लेकिन वे लोग हवन में व्यस्त थे. इसके अलावा अंजू देवी ने घर के अंदर सामान के साथ लाइसेंसी हथियार लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है. उनकी जेठानी व जिला परिषद की पूर्व सदस्य मीणा देवी को भी पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश स्थानीय शशि व रूदल राय व अन्य लोगों ने की थी.

दो दिनों तक हुआ था उपद्रव

जेठुली में 19 फरवरी को उमेश राय, बच्चा राय व अन्य की फायरिंग में पांच लोगों को गोली लगी थी और तीन रौशन कुमार, गौतम कुमार व मुनारिक राय की मौत हो गयी थी. जबकि चनारिक राय व नागेंद्र राय घायल हो गये थे. इसके बाद दो दिनों तक ग्रामीणों ने उमेश राय व बच्चा राय के घर के साथ ही कम्युनिटी हॉल, गोदाम, कार समेत करोड़ों के सामान को जला कर राख कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें