Loading election data...

गोल्डिनगंज स्टेशन पर आज से रुकेगी पटना-थावे स्पेशल, विक्रमशिला समेत इन ट्रेनों में नो रूम

दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए पटना और थावे के बीच चलनेवाली पटना-थावे-पटना स्पेशल 21 अक्तूबर से 13 नवंबर तक गोल्डिनगंज स्टेशन पर रुकेगी. वहीं गया और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू स्पेशल 22 अक्तूबर से तिनेरी हॉल्ट पर रुकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2022 7:53 AM

पटना. दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए पटना और थावे के बीच चलनेवाली पटना-थावे-पटना स्पेशल 21 अक्तूबर से 13 नवंबर तक गोल्डिनगंज स्टेशन पर रुकेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल का ठहराव गोल्डिनगंज स्टेशन पर भी किये जाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल 14.23 बजे गोल्डिनगंज पहुंचेगी और 14.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल 21.18 बजे गोल्डिनगंज पहुंचेगी और 21.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

गया- पटना मेमू कल से तिनेरी हाल्ट पर रुकेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए गया और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू स्पेशल 22 अक्तूबर से तिनेरी हॉल्ट पर रुकेगी. नदौल और तारेगना स्टेशन के बीच स्थित तिनेरी हाल्ट पर 22 अक्तूबर से अगले छह माह के लिए प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू स्पेशल 05.59 बजे तिनेरी हाल्ट पहुंचेगी और 06.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस में नो रूम

छठ में प्रवासियों का अपने घर पहुंच कर भगवान भाष्कर को अर्घ देने के लिए उत्सुकता रहती है. लेकिन ट्रेनों में भीड़ को लेकर आने में उनकी परेशानी बढ़ सकती है. नयी दिल्ली से आनेवाली विक्रमशीला में 25 से 27 अक्तूबर तक स्लीपर में नो रूम है.जबकि मुंबई से आने में एलटीटी- भागलपुर एक्सप्रेस में 25 व 27 अक्तूबर को स्लीपर व थर्ड एसी दोनों में नो रूम है. वास्कोडिगामा-पटना में 27 अक्तूबर को स्लीपर व थर्ड एसी में नो रूम है. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण ट्नों में लंबी वे रे टिंग है. ऐसे में लोगों को ट्रेनों में भीड़-भाड़ में आना मजबूरी होगी.छठ पर्व 28 अक्तूबर से नहाय खाय से शुरू होगा.

श्रमजीवी एक्सप्रेस

श्रमजीवी एक्सप्रेस में स्लीपर में 25 अक्तूबर को 384, 26 को 333, 27 को 218, 28 को 137 व 29 को 37, थर्ड एसी में 25 को 98, 26 को 93, 27 को 95, 28 को 49 व 29 को 17 वेटिंग है.

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

स्लीपर में 25 अक्तूबर को 458,26 को 444, 27 को 338, 28 को 293 व 29 को 123, थर्ड एसी में 25 को 184, 26 को 170, 27 को 135, 28 को 124 व 20 को 34 वेटिंग है.

एलटीटी-पटना एक्सप्रेस

स्लीपर में 25 अक्तूबर को 284, 26 को 267, 27 को 181, 28 को 144 व 29 को 92, थर्ड एसी में 25 को 102, 26 को 87, 27 को 70, 28 को 38 व 29 को 20 वेटिंग है.

एलटीटी-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस

स्लीपर में 25 अक्तूबर को 397, 26 को 397, 27 को 270, 28 को 158 व 29 को 91, थर्ड एसी में 25 को 199, 26 को 129, 27 को 75, 28 को 44 व 29 को 32 वेटिंग है.

संघमित्रा एक्सप्रेस

स्लीपर में 25 अक्तूबर को 298, 26 को 300, 27 को 300, 28 को 149 व 29 को 100, थर्ड एसी में 25 को 68, 26 को 72, 27 को 65, 28 को 47 व 29 को 35 वेटिंग है.

Next Article

Exit mobile version