सुमित, पटना
राजधानी पटना के तीन गंगा घाटों भद्रघाट, महावीर घाट और नौजर घाट का रिवरफ्रंट के रूप में विकास होगा. इन घाटों को खूबसूरत बनाने के लिए इनके आसपास सैर के लिए ट्रैक, पार्क, बागवानी और लैंडस्केप क्षेत्र बनाये जायेंगे, जिस पर कुल 45.39 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) ने नमामि गंगे के तहत इस परियोजना निर्माण को लेकर निविदा निकालते हुए एजेंसी की तलाश शुरू कर दी है.
अशोक राजपथ से जोड़ने को बनेगा एप्रोच रोड व पार्किंग
योजना के मुताबिक इन तीन गंगा घाटों को इस तरह तैयार किया जायेगा कि लोग परिवार सहित इस जगह पर क्वालिटी समय बिता सकें. इसके लिए इन घाटों को अशोक राजपथ से एप्रोच रोड से जोड़ा जायेगा. साथ ही तीन जगहों पर करीब 200 दो पहिया वाहन और आठ चार पहिया वाहन की पार्किंग के लिए जगह तैयार किया जायेगा. पांच जगहों पर पार्क भी तैयार होंगे. इन पार्कों में बागवानी के साथ ही बच्चों के लिए खेलने की जगह, फूड प्लाजा आदि की व्यवस्था रहेगी.
तीनों घाट जोड़ कर टहलने के लिए बनेगा सैरगाह
बुडको के मुताबिक तीनों घाटों को जोड़ कर टहलने के लिए सैरगाह तैयार किया जायेगा. यह नदी तल से थोड़ा ऊंचा होगा. इसके ऊपर टाइल्स लगाये जायेंगे. बीच में कहीं-कहीं पर बैठने की भी व्यवस्था रहेगी. लोग सुबह-शाम अपने परिवार के साथ गंगा किनारे इस जगह का आनंद उठा सकेंगे.
गंगा किनारे बजेगा मधुर संगीत
गंगा घाट पर टहलने वालों को सुबह शाम अब टहलने के दौरान मधुर संगीत सुनाई देगी. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि घाटों पर लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जा रहा है. इसमें लोगों को माइक से घाटों पर गंदगी नहीं फैलाने का आग्रह करने के साथ- साथ उन्हें सुबह शाम लाउडस्पीकर पर संगीत की हल्की धुन भी सुनायी जायेगी, ताकि वे टहलने का पूरा लुत्फ ले सकें.