पटना से अयोध्या तक चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन, आने-जाने का टिकट एकसाथ कर सकेंगे बुक, जानिए क्या है तैयारी..

पटना से अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है. श्रद्धालु दर्शन के बाद इसी ट्रेन से वापस भी आ सकेंगे. वापसी का टिकट भी वो एक साथ ही बुक करा सकते हैं. जानिए इस ट्रेन में किनके लिए सीट रिजर्व रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2024 1:50 PM

आनंद तिवारी, पटना

अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए देशभर से आस्था स्पेशल चलाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से भी तैयारी शुरू होने जा रही है. दानापुर मंडल के पटना जंक्शन से डीडीयू होते हुए अयोध्या तक आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया था, जिसपर मुहर लग गयी है. जल्द ही ट्रेन चलाने की घोषणा भी रेलवे की ओर से कर दी जायेगी.

कब से ट्रेन चलने की है उम्मीद..

बताया जा रहा है कि 30 जनवरी के बाद यह ट्रेन एक या दो दिन चलाने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर कोलकाता से भी पटना होते हुए भी एक आस्था स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे से जुड़े जानकारों के अनुसार पूमरे के दरभंगा, मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से भी एक-एक आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी मिलेगी, इसका भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है. पूमरे जोन से कुल पांच से अधिक आस्था स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद है. 

आइआरसीटीसी को दी जायेगी ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी

दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे बोर्ड ने देश के हर कोने से आस्था एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि ये ट्रेनें अगले दो से तीन महीने तक चलेंगी. इन ट्रेनों को चलाने की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को दी गयी है. आस्था स्पेशल ट्रेन जिस जोन से गुजरेगी, उसकी मॉनिटरिंग नजदीकी जोन के जिम्मे ही होगा. इस ट्रेन की खासियत यह है होगी कि यात्री इसमें आने-जाने दोनों का टिकट बुक करा सकेंगे. अयोध्या पहुंचकर दर्शन करने के बाद इसी ट्रेन से वापस हो जायेंगे. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए एस्कार्टिंग पार्टियां, ओबीएचएस स्टाफ आदि सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.

Also Read: बिहार: अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, खुद को दाऊद गैंग का बता रहा था आतंकी
तीन कोच पर छह बर्थ कैटरिंग के लिए रिजर्व

पूमरे की ओर से प्रस्तावित योजना के अनुसार आस्था स्पेशल ट्रेन में आइआरसीटीसी के कर्मचारियों के लिए प्रत्येक तीन कोच पर फ्री छह बर्थ की सुविधा दी जायेगी. इन ट्रेनों में इनके कर्मचारियों को खान-पान सेवाओं के वितरण और परिवहन के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा. आस्था स्पेशल ट्रेनों के टिकट आइआरसीटीसी टूरिस्ट पोर्टल के माध्यम से जारी किये जायेंगे. पीआरएस डेटाबेस में यह ट्रेन नहीं दिखेगी. टिकट की बुकिंग सिर्फ आइआरसीटीसी द्वारा ही हो सकेगी.

22 जनवरी को पटना से नहीं है कोई ट्रेन अयोध्या के लिए

21 व 22 जनवरी पटना जंक्शन से अयोध्या के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है. बाराबंकी में ट्रैक मेंटनेंस व निर्माण के चलते एनआइए कार्य चल रहा है, जिसके चलते ट्रेन अयोध्या न जाकर लखनऊ के रास्ते दिल्ली आदि जगहों के लिए प्रस्थान कर रही है. हालांकि पटना से लखनऊ के लिए कुछ ट्रेन हैं. इनमें श्रमजीवी, पटना कोटा, फरक्का, पाटलिपुत्र चंडीगढ़, पटना इंदौर एक्सप्रेस शामिल हैं. पाटलिपुत्र चंडीगढ़ में 21 जनवरी को 3 एसी कोच में 17 और स्लीपर में 26 वेटिंग है. वहीं श्रमजीवी एक्सप्रेस में इस दिन 3 एसी कोच में 21 और स्लीपर में 51 वेटिंग है. फरक्का एक्सप्रेस एक्सप्रेस के 3 एसी में 10 वेटिंग व स्लीपर 27 वेटिंग है.

दर्शन के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए देशभर से आस्था स्पेशल चलाने की तैयारी की गयी है. इसी क्रम में पूमरे के पटना जंक्शन समेत प्रमुख स्टेशनों से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन आते ही ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए चलेगी.

Next Article

Exit mobile version