भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही अब पटना जंक्शन व दानापुर स्टेशन से अयोध्या जाने वाली ट्रेनें लेट नहीं होंगी. इसके लिए अब ट्रेन की गति भी बढ़ेगी. दरअसल पटना से लखनऊ होते हुए अयोध्या जाने वाला रेल मार्ग सिंगल लाइन था. पांच साल में इसका अब दोहरीकरण और विद्युतीकरण हुआ है. अभी लखनऊ-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जाफराबाद रेल मार्ग के बीच स्टेशनों की इंटरलाकिंग का काम नहीं होने से क्रॉसिंग होने पर ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया जाता था, जिससे ट्रेनें लेट होती थीं. ऐसे में अब इस व्यवस्था को और दुरुस्त कर लिया गया है. इससे पटना से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड और अधिक बढ़ जायेगी.
पटना जंक्शन से खुलने वाली पटना कोटा, पटना इंदौर, फरक्का और कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या स्टेशन से होकर गुजरती है. बीते 15 जनवरी से फरक्का एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था. जबकि पटना कोटा व पटना इंदौर को बदले मार्ग से चलाया जा रहा था. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक उत्तर रेलवे मुख्यालय की टीम ने इस मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए 15 से 21 जनवरी तक स्टेशनों की इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. इसके बाद कमिश्नर रेलवे ऑफ सेफ्टी (सीआरएस) ने निरीक्षण कर दोहरी लाइन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन संचालन को सहमति भी दे दी. अयोध्या मार्ग की इंटरलॉकिंग का काम भी पूरा हो चुका है. इस मार्ग पर निरस्त व बदले मार्ग से चल रही ट्रेनों का संचालन बढ़ी हुई स्पीड के साथ अगले एक से दो दिन के अंदर शुरू हो जायेगा.
पटना से दुमका के बीच जमालपुर होकर नयी ट्रेन का परिचालन बुधवार से आरंभ हो गया. 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी और पटना जंक्शन से प्रातः 6:40 बजे रवाना होने के बाद अपराह्न 13:30 बजे दुमका पहुंचेगी. जबकि दुमका से 13333 अप ट्रेन प्रतिदिन दुमका से 14:05 बजे रवाना होगी और 17:48 बजे जमालपुर पहुंचेगी. ट्रेन रात्रि 21:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
Also Read: Bihar Weather ठंड से विद्यालय में बच्चे की बिगड़ी तबीयत, इलाज दौरान रास्ते में हुई मौत
पटना से यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6:40 बजे दुमका के लिए रवाना होगी और 6:48 बजे राजेंद्र नगर, 7:26 बजे बख्तियारपुर, 7:38 बजे बाढ़, 8:49 बजे किऊल, 9:15 बजे अभयपुर और 9:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जमालपुर में 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन 10:06 बजे सुल्तानगंज, 11:05 बजे भागलपुर, 12:06 बजे बाराहाट, 12:43 बजे हंसडीहा, अपराह्न 13:00 बजे नोनीहाट, 13:14 बजे बड़ापलासी और अपराह्न 13:30 बजे दुमका पहुंचेगी. वहीं दुमका से ट्रेन 14:05 बजे पटना के लिए रवाना होगी. जो 14:19 बजे बड़ापलासी, 14:33 बजे नोनीहाट, 14:50 बजे हंसडीहा, 15:34 बजे बाराहाट, 16:32 बजे भागलपुर, 17:03 बजे सुल्तानगंज और संध्या 17:48 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जमालपुर में 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन 18:14 बजे अभयपुर, 18:47 बजे किऊल, 19:50 बजे बाढ़, रात्रि 20:03 बजे बख्तियारपुर और 20:50 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचने के बाद रात्रि 21:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर इस रेलखंड पर 25 जनवरी से दो ट्रेनों के स्टॉपेज में परिवर्तन किया गया है. 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस को किऊल स्टेशन पर 8:52 बजे से 8:57 बजे की जगह 9:02 बजे से 9:07 बजे तक रोका जाएगा. इसी प्रकार 03488 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन किऊल रेलवे स्टेशन से प्रातः 9:15 बजे की जगह 9:20 बजे जमालपुर के लिए रवाना होगी.