पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक विमान में तकनीकी खराबी का पता चला. जिसके बाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. जानकारी के अनुसार, इंडिगो के विमान 6E-2074 ने दिल्ली के लिए पटना एयरपोर्ट से बुधवार को उड़ान भरी थी. टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हवा में ही विमान में मौजूद कर्मियों को कुछ तकनीकी खराबी का पता चला जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो की एक फ्लाइट बुधवार को 100 से अधिक यात्रियों को लेकर पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई. विमान को टेक ऑफ के बाद कुछ ही दूरी पर लेकर हवा में पायलट गए तो विमान में मौजूद क्रू को तकनीकी समस्या की जानकारी हुई. जिसके बाद पायलट ने फौरन विमान की लैंडिंग का फैसला लिया. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. पटना एयपोर्ट पर ही विमान को वापस उतारा गया. बताया गया कि सभी यात्री सेफ हैं और विमान में आयी समस्या को टेक्निकल टीम देख रही है.
बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में भी इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी. पटना एयरपोर्ट पर ही ये लैंडिंग हुई थी. इंजन में गड़बड़ी की शिकायत के बाद पटना में विमान को सुरक्षित उतारा गया था. अगस्त महीने में दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 2433 ने प्रस्थान के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की जानकारी मिलने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी. पिछले साल ही पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी थी. बांग्लादेश के ढाका से नेपाल के काठमांडू जा रही बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट में तब तकनीकी खराबी की जानकारी मिली थी जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी.
Also Read: बिहार: कोहरे के कारण घंटों लेट चल रही ट्रेनें, दरभंगा की सभी उड़ानें रद्द! पटना की विमान सेवा भी चरमराई
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाली SG116 विमान में एक महिला यात्री की मौत गई थी जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी. वहीं स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट पटना पहुंचने के बजाय वाराणसी डायवर्ट कर दी गयी थी. दिल्ली से उड़ान भरने के बाद इस फ्लाइट को पटना में नहीं उतारा जा सका था. पायलट काे पटना के करीब आकर ब्रेक में खराबी का आभास हुआ था. पटना एयरपोर्ट पर रनवे छोटा होने की वजह से इस विमान को वाराणसी डायवर्ट कर लिया गया था जहां इसकी लैंडिंग करायी गयी थी.