Loading election data...

पटना से रामगढ़ आर्मी कैंटोनमेंट में भेजा गया 50 लाख का माल रास्ते से हुआ गायब, पुलिस ने 13 दिन बाद ऐसे पकड़ा

पटना के संपतचक से एक ट्रक हिंदुस्तान लीवर के विभिन्न उत्पादों से भरा हुआ करीब 50 लाख का माल सेना के कैंटोनमेंट में भेजा जा रहा था, जिसे चोर गिरोह के लोगों ने चालक और खलासी की मिलीभगत से लेकर ओड़िशा चले गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 1:55 AM
an image

पटना के संपतचक से एक ट्रक हिंदुस्तान लीवर के विभिन्न उत्पादों से भरा हुआ करीब 50 लाख का माल सेना के कैंटोनमेंट में भेजा जा रहा था, जिसे चोर गिरोह के लोगों ने चालक और खलासी की मिलीभगत से लेकर ओड़िशा चले गए . वहीं इस घटना के सामने आने के बाद पटना के सीनियर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. गौरीचक थाना पुलिस के साथ पुलिस टीम ओड़िशा जाकर छापेमारी की, जहां लाखों का माल समेत ट्रक पकड़ा गया. इतना ही नहीं ट्रक का चालक-खलासी और गिरोह के कई सदस्यों को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस टीम ओड़िशा से पटना के लिए चल चुकी है.

4 मार्च को भेजा गया था माल

4 मार्च को पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ से आर्मी कैंट झारखंड रामगढ़ के लिए हिंदुस्तान लीवर का माल लेकर एक ट्रक चला था . ट्रक में करीब 50 लाख से अधिक के विभिन्न तरह के उत्पाद भरे हुए थे. बताया जा रहा है कि रास्ते में ही ट्रक गायब हो गया. इस बात की सूचना ट्रक के मालिक ने गौरीचक थाने में लिखित आवेदन कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी . इसी क्रम में पुलिस को यह सूचना मिली कि लूटा गया ट्रक लेकर चोर गिरोह के लोग ओड़िशा के राउरकेला पहुंच गये हैं. आनन-फानन में पुलिस ने इसके लिए टीम का गठन किया . पुलिस की टीम ओड़िशा पहुंची और ओड़िशा के राउरकेला से लुटे गए सामान के साथ ट्रक को भी बरामद कर लिया है . इसके साथ ही पुलिस ने ड्राइवर और खलासी के साथ चोर गिरोह के कई बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में चिकित्सक के बेटे का जबरन गाड़ी में बैठा किया अपहरण, पुलिस महकमे में हड़कंप
क्या है मामला

चार मार्च को पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत शगुना मोड़ के पास एक ट्रक में 1400 कार्टन लादे गये थे, जिसमें 45 लाख रुपये का कॉस्मेटिक सामान (शैंपू, तेल, कंडीशनर आदि) था. इस ट्रक को 6 मार्च को झारखंड के रामगढ़ स्थित कैंटिन स्टोर डिपार्टमेंट पहुंचना था. लेकिन, यह कंसाइनमेंट रामगढ़ नहीं पहुंचा. जिसके बाद 13 मार्च को हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के मैनेजर ने गौरीचक थाने में शिकायत दर्ज करायी. जांच शुरू होने पर पुलिस को पता चला कि यह कंसाइनमेंट रामगढ़ की जगह ओडिशा के राउरकेला ले जाया गया है. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना राउरकेला पुलिस को दी. एसपी मुकेश कुमार भामो ने रघुनाथपल्ली थाने को अलर्ट कर इसकी तफ्तीश करने को कहा. इसके बाद पुलिस ने पाया कि बालूघाट इलाके से इसके तार जुड़े थे. एक के बाद एक सभी आरोपियों को दबोचा गया.

पटना ट्रक आने पर मामले का होगा खुलासा: पुलिस

गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पटना की पुलिस बरामद किए गए ट्रक को लाने ओड़िशा गयी है. पटना वापस आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं, राउरकेला एसपी मुकेश कुमार भामो ने बताया कि हमें सूचना मिली कि झारखंड के लिए निकला ट्रक राउरकेला आया है. इसके बाद पुलिस ने इसकी खोजबीन शुरू कर ट्रक चालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो महिलाएं हैं. आगे की जांच चल रही है. पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जायेगा.

Exit mobile version