पटना में बाइक पर गर्लफ्रेंड घुमाने वालों सावधान, ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से घरवालों के सामने खुल रही पोल
पटना में बाइक की सवारी करने वालों को अब सावधान रहने की जरूरत है. इन दिनों ट्रैफिक पुलिस लगातार सख्ती की हुई है. इसकी जद में एक युवक आ गया जो पढ़ाई के नाम से घर से निकला और अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमाता धरा गया. यातायात नियमों का उल्लंघन उसे दूसरे मायने में ही भारी पड़ गया.
पटना की ट्रैफिक पुलिस इन दिनों काफी अधिक सक्रिय हो गयी है. यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो उसे अपनी जेब अब हल्की करनी पड़ रही है. यहां तक कि पुलिसकर्मियों के चालान भी पिछले दिनों काटे गए. बिना हेल्मेट बाइक की सवारी करते पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी कैमरे ने जब धरा तो बिना कोई भनक लगे उनके घर पर चालान पहुंच गया. वहीं अब गर्लफ्रेंड को बाइक पर सवारी करने वालों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे बाइक पर अपनी प्रेमिका को घूमाने वाले युवक की पोल उसके घरवालों के सामने खुल गयी.
गर्लफ्रेंड को बाइक पर घुमाने वालों सावधान..
अगर पटना में आप अपने घर से कुछ बहाना बनाकर निकलते हैं और राजधानी की सड़कों पर अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर सवारी करा रहे हैं तो थोड़ा संभल जाइए. क्योंकि इन दिनों ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख यानी सड़कों व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे तमाम गतिविधियों को कैद कर रहे हैं और इसके फुटेज पर ट्रैफिक पुलिस की पैनी निगाह है. कंट्रोल रूम से शहर में हो रही हर एक चहल-पहल पर नजर रखा जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस के रडार पर वो बाइक सवार हैं जो या तो बिना हेलमेट सवारी कर रहे हैं या फिर यातायात के अन्य नियमों को तोड़ रहे हैं. ऐसे लोगों को भनक भी नहीं लग रही और चालान उनके घर पर पहुंच रहा है. बाइक पर दोनों सवारियों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है.
अधिकारी का बेटा CCTV में धराया
शहर में लगे स्मार्ट सिटी के कैमरे लोगों की पोल भी खोल रहे हैं. एक छात्र पिता व पटना में पदस्थापित कृषि विभाग के एक अधिकारी के नाम पर रजिस्टर्ड बाइक को लेकर कोचिंग के लिए निकला. वह कोचिंग के बाद घर भी लौटा और इसी बीच छात्र के पिता को एक इ-चालान की रसीद मिली. चालान एक हजार का था और दिये गये फोटो में छात्र गंगा पथ पर बाइक चला रहा था और उसके पीछे बिना हेलमेट के एक लड़की बैठी हुई थी. यह फोटो देख कर कृषि अधिकारी चौंक गये. ट्रैफिक पुलिस ने पिछली सीट पर बैठी लड़की के पास हेलमेट नहीं होने के कारण एक हजार का चालान कृषि पदाधिकारी को इसलिए भेजा गया कि बाइक उनके ही नाम पर थी और उनका ही मोबाइल नंबर दर्ज था.
Also Read: पटना में स्टंटबाजी पर नहीं लग रहा लगाम, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर बाइकर्स की करतूत ने ली दो लोगों की जान
गर्लफ्रेंड को घुमाने की पोल खुली
जब घर में चालान आया तो पहले तो कृषि अधिकारी को लगा कि किसी दूसरे का चालान उन्हें भेज दिया गया है. लेकिन जब गौर से देखा तो उनकी ही बाइक थी. इसके बाद छात्र की करतूत की जानकारी पिता को हो गयी. एक तरह से सीसीटीवी कैमरे ने बेटे की पढ़ाई के नाम पर गर्लफ्रेंड को घुमाने की पोल खोल दी. इसके बाद पिता ने बेटे को डांट पिलायी और बाइक की चाबी अपने कब्जे में ले ली. हालांकि बाद में काफी मिन्नत के बाद पिता ने बेटे को बाइक की चाबी लौटा दी और उसे केवल पढ़ाई पर ध्यान लगाने की नसीहत दी.
बाइक के नंबरों से छेड़छाड़ करना पड़ेगा भारी
पटना स्मार्ट सिटी के कैमरों के लगने के बाद कुछ लोगों ने चालान कटने से बचने के लिए अपने बाइक के नंबरों में छेड़छाड़ शुरू कर दी है. नंबर पर कुछ साट देना या फिर उस पर गोबर या मिट्टी लगा कर छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. यह खुलासा उस समय हुआ जब ट्रैफिक पुलिस ने दो दर्जन ऐसे वाहनों को जब्त किया, जिनके नंबरों में छेड़छाड़ की गयी थी. लेकिन इस मामले को ट्रैफिक पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है और अगर नंबर में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जानकारी मिलती है तो संबंधित वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है. वाहन भी जब्त हो जायेंगे. क्योंकि इसमें यह बात उठ कर आ रही है कि आखिर बाइक के नंबर में छेड़छाड़ क्यों की गयी? क्या उनका इरादा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देना नहीं था? इस संबंध में माइकिंग कर लोगों को जागरूक भी किया गया. ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने बताया कि नंबरों से छेड़छाड़ करने वाले बाइक को जब्त किया जा रहा है. साथ ही वाहन चालक के इरादा की भी जांच की जायेगी.
पटना में स्टंटबाजों को रोकने की चुनौती
पटना में स्टंटबाज भी एक बड़ी चुनौती ट्रैफिक पुलिस के लिए बने हुए हैं. ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए ये स्टंटबाज नंबर प्लेट तक खोलकर रख लेते हैं. बाइक लापरवाही से चलाने वाले कई युवक बेहद कम उम्र के भी मिले हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस की गिरफ्त में आए ऐसे युवकों के अभिभावकों को भी सूचना दी जा रही है और जागरूक किया जा रहा है. ताकि संभावित हादसों को रोका जा सके.