राजधानी पटना के लोग जाम में नहीं फंसेंगे. शहर में कहां पर जाम है, कहां पर नहीं, पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी मिल जायेगी. अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना पुलिस को फेसबुक, ट्विटर आदि पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर यातायात की जानकारी देने का आदेश दिया है. इसकी शुरुआत पीकआवर में ट्रैफिक अपडेट से होगी. बाद में यह जानकारी सुबह आठ से रात 10 बजे तक एक- एक घंटे के अंतराल पर मिलने लगेगी. बाद में योजना का विस्तार गया, मुजफ्फरपुर सहित प्रमुख हैवी ट्रैफिक वाले शहरों में भी किया जायेगा.
एडीजीपी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को शहर के जाम को लेकर डीआइजी एसटीएफ किम के साथ अपने कार्यालय में मंथन किया. गंगवार ने एसएसपी पटना और एसपी ट्रैफिक को दिये दिशा- निर्देश में यातायात की जानकारी अपडेट करने के साथ ही अशोक राजपथ, पटना जंक्शन, खेतान मार्केट, कारगिल चौक, राजाबाजार, राजापुल, कंकडबाग, बाइपास, मछुआ टोली, राजेंंद्र नगर टर्मिनल, बैरिया बस स्टैंड, राजीव नगर चौराहा, अनीसाबाद चौराहा आदि जाम वाले स्थानों को लेकर योजना बनाकर जाम मुक्त करने को कहा गया है. पटना पुलिस को एक सप्ताह में इसके क्रियान्वयन कर देना है. हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रैफिक की जानकारी एक सप्ताह से पहले ही मिलने लगेगी. एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार को भी एसएसपी और एसपी ट्रैफिक के साथ बैठक करने के निर्देश दिये हैं.
हेलमेट का चालान काटा, तो ट्रैफिक एसआइ से भीड़ गया युवक
जीपीओ के पास चेकिंग अभियान चला रहे ट्रैफिक एसआइ से सोमवार को एक युवक भीड़ गया. ट्रैफिक सिपाही ब्रजेश कुमार सिंह ने जैसे ही हेलमेट का चालान काटा, तो युवक ने बाइक से उतर कर बहस शुरू कर दी. बात धीरे-धीरे इतनी बढ़ गयी कि युवक ने तनातनी के बाद बदतमीजी शुरू दी. इस बीच दोनों के बीच थोड़ी धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद तुरंत कोतवाली थाने की पुलिस को वायरलेस कर मैसेज भेजा गया. सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच युवक को पकड़ कर थाने ले आयी.