चुस्त-दुरूस्त व स्मार्ट दिखेंगे ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी, हटाये जायेंगे होमगार्ड के जवान

ट्रैफिक प्रबंधन की जटिलताओं को देखते हुए इसमें फिट पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होती है, लेकिन पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने से बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवानों को ट्रैफिक प्रबंधन में लगाया गया था.

By RajeshKumar Ojha | September 19, 2023 10:07 AM

सूबे की ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी जल्द ही चुस्त-दुरूस्त व स्मार्ट दिखेंगे. बिहार पुलिस ने ट्रैफिक विभाग में होमगार्ड के जवानों की संख्या कुल बल का अधिकतम 30 फीसदी तक ही सीमित रखने का निर्णय लिया है. सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि ट्रैफिक पुलिस बल में अनिवार्य रूप से 70 प्रतिशत नियमित व प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को रखा जाये. वर्तमान में पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण ट्रैफिक रेगुलेशन में अप्रशिक्षित होमगार्ड जवानों की सेवाएं ली जा रही हैं.

सुस्त पुलिसकर्मियों से बिगड़ रही छवि

दरअसल ट्रैफिक प्रबंधन की जटिलताओं को देखते हुए इसमें फिट पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होती है, लेकिन पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने से बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवानों को ट्रैफिक प्रबंधन में लगाया गया था. सामान्य पुलिसकर्मियों की तरह इनकी ट्रेनिंग व वेतन-भत्ता आदि नहीं होने के कारण इनके सुस्त होने से ट्रैफिक पुलिस की छवि बिगड़ रही थी. अनियमितता के मामलों में सर्वाधिक होमगार्ड जवानों से ही जुड़े पाये गये. इसको देखते हुए इनको धीरे-धीरे रिप्लेस करने का निर्णय लिया गया है. इन होमगार्ड के जवानों को गृह रक्षा वाहिनी में वापस कर दिया जायेगा.

उच्चतर प्रभार व नयी बहाली से मिलेगा मानव बल

बिहार पुलिस बड़े पैमाने पर सिपाही व दारोगा की बहाली कर रहा है. इसके साथ ही कार्यकारी उच्चतर प्रभार योजना के तहत कनीय पदाधिकारियों को उनसे उच्च पदों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. हाल ही में हुए तबादले में कई वरीय पुलिस अफसरों की सेवा ट्रैफिक को सौंपी गयी है. ऐसे में प्रशिक्षित पुलिस बल उपलब्ध होने पर यातायात नियमों का सही तरीके से पालन कराया जाना सुनिश्चित होगा. साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन में इस्तेमाल हो रहे तकनीकी उपकरणों का उपयोग भी अच्छे से होगा.

कोट :

पुलिस अधीक्षकों को ट्रैफिक में 70 प्रतिशत नियमित पुलिस बल को रखने के लिए कहा गया है. 30 प्रतिशत बल ही होमगार्ड के होंगे. सिलसिलेवार ढंग से इनकी संख्या कम कर उनकी जगह पर नये, अनुभवी व प्रशिक्षित पुलिसकर्मी तैनात होंगे. सुधांशु कुमार, एडीजी ट्रैफिक, बिहार पुलिस

Next Article

Exit mobile version