पटना में ट्रैफिक व्यवस्था में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अभी जानें लें नहीं तो होगी परेशानी

पटना के लोगों को होली के बाद बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि बेली रोड में हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र के निर्माण को लेकर बननेवाले फ्लाइओवर को लेकर मुख्य रास्ता बंद होगा. मुख्य सड़क के बंद होने से लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए सर्विस लेन को दुरुस्त किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2023 12:24 PM

पटना के लोगों को होली के बाद बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि बेली रोड में हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र के निर्माण को लेकर बननेवाले फ्लाइओवर को लेकर मुख्य रास्ता बंद होगा. मुख्य सड़क के बंद होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए सर्विस लेन को दुरुस्त किया जा रहा है. बिहार म्यूजियम साइड की ओर से सर्विस लेन तैयार हो गया है. होली से पहले इसे चालू किया जायेगा. सर्विस लेन से ही लोग आगे सचिवालय की ओर जा पायेंगे. वहीं विश्वैश्वरैया भवन की ओर से आनेवाले पंत भवन से आगे बढ़ते हुए ऑफिसर्स फ्लैट के समीप बन रहे सर्विस लेन से बिहार म्यूजियम की ओर जायेंगे.

Also Read: ‍बिहार दिवस पर पटना के लोगों को मिलेगी फ्री Wi-Fi, सिनेमा घरों में फ्री देख सकेंगे फिल्में, जानें पूरी बात

मुख्य सड़क पर होगा फ्लाइओवर का निर्माण

लोहिया पथ चक्र निर्माण के हिस्से में हड़ताली मोड़ के पास फ्लाइओवर का निर्माण होना है.वर्तमान मुख्य सड़क से ढाई मीटर ऊपर 125 मीटर लंबा फ्लाइओवर बनेगा. निर्बाध ट्रैफिक संचालन के लिए वर्तमान मुख्य सड़क से नीचे दो मीटर खुदाई कर सड़क बनायी जायेगी. इसके बनने से बोरिंग कैनाल रोड की तरफ से जानेवाले सीधे दारोगा राय पथ की ओर निकल जायेंगे. फ्लाइओवर बनने से बेली रोड के दोनों तरफ आना-जाना होगा.

अटल पथ में ड्रेनेज जोड़ने का हो रहा काम

पंत भवन की ओर सर्विस लेन बनाने के लिए वहां ड्रेनेज का निर्माण हो रहा है. उसे अटल पथ में बने ड्रेनेज से जोड़ा जा रहा है. जानकारों के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में ड्रेनेज का निर्माण पूरा हो जायेगा. इसके बाद पंत भवन से सटे सर्विस लेन ऑफिसर्स फ्लैट के बगल से आगे निकलेगा. बिहार म्यूजियम की तरफ व पंत भवन की ओर सर्विस लेन तैयार होने पर ही बेली रोड मुख्य सड़क बंद होगी.

Next Article

Exit mobile version