Patna Traffic Update: रविवार को घर से निकलने से पहले शहर में ट्रैफिक का अपडेट जान लें. नवरात्र कल से शुरू हो रहा है, ऐसे में शहर के कई रोड पर भारी जाम लगा हुआ है. अगर आप इन सड़क से होकर गुजर रहे हैं तो किसी अन्य मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. इससे आपका समय बचेगा और परेशानी नहीं होगी. पटना में इस समय अशोक राजपथ पर गांधी मैदान से लेकर सब्जीबाग मोड़ तक ट्रैफिक में काफी रस है. गाड़ियों की रफ्तार कम है. वहीं एनआईटी मोड़ से मलेरिया ऑफिस तक जाम लगा है. यहां गाड़ियां रेंग रही है.
बारी पथ पर हथुआ मार्केट से लेकर बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान जाने वाली सड़क पर भारी जाम है. यहां लोग सड़क पर कल नवरात्री की तैयारी को लेकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं ठाकुरबाड़ी रोड कोने से नाला रोड दुर्गा मंदिर तक भारी ट्रैफिक है. इसके साथ ही, गोविंद मित्रा रोड से पीएमसीएच रोड में भी ट्रैफिक की रफ्तार धीमी है. वहीं, शाहगंज चौक से मुसल्लहपुर हाट तक की सड़क पर भारी जाम लगा है. इस इलाके में लूप रोड पकड़कर ट्रैफिक से बचा जा सकता है.
पटना स्टेशन के आसपास के इलाके में ट्रैपिक की रफ्तार धीमी है. चिड़ियाटाल पूल से कंकड़बाग मोड़ तक ट्रैफिक की रफ्तार काफी धीमी है. इसके साथ ही, बेली रोड में विमेंस कॉलेज के पास से सचिवायल तक ट्रैफिक की रफ्तार धीमी है. राजा बाजार में आईजीआईएमएस से लेकर जगदेव पथ तक ट्रैफिक की रफ्तार धीमी है. इस्ट बोरिंग कैनाल रोड से आनंदपुरी, आरपीएस मोड़ से गोला रोड, रुकनपुरा से जगदेव पथ पर ट्रैफिक का रूट काफी स्लो है. इसके साथ ही, शहर के लगभग सभी बाजार वाले इलाके में शाम में जाम की स्थिति बनी हुई है. बेहतर होगा कि इन रास्तों से बचकर निकला जाए.