25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Traffic Update: घर से निकलने के पहले देख लें कहां-कहां लगा है जाम, नहीं तो होगी बड़ी मुसीबत

Patna Traffic Update: नवरात्रि के पहले दिन सड़क पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में शहर के कई स्थानों पर जाम लगा हुआ है. अगर आप इन सड़कों से होकर गुजर रहे हैं तो किसी अन्य मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं.

Patna Traffic Update: नवरात्रि के पहले दिन शहर में सड़क पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग पूजा करने के साथ खरीदारी के लिए भी घर से निकल रहे हैं. वहीं कई रास्तों पर पंडाल का निर्माण होने से ट्रैफिक स्लो हो गयी है. ऐसे में हम आपको पटना के ट्रैफिक का लाइव अपडेट बता रहे हैं. अनिशाबाद से फुलवारीशरीफ तक के रास्ते पर भारी ट्रैफिक है. इससे गाड़ियों की आवाजाही धीमी हो रही है. वहीं फुलवारीशरीफ प्रकंड कार्यालय से लेकर टमटम पड़ाव तक ट्रैफिक में जाम की स्थिति है. हालांकि यहां गाड़ियां धीमी रफ्तार से चल रही हैं. गोला रोड में शाम 3.30 बजे ट्रैफिक का काफी दबाव है. एक दो स्थान पर पंडाल निर्माण के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी है.

चितकोहरा से एयरपोर्ट का रास्ता है ट्रैफिक फ्री

चितकोहरा बाजार से एयरपोर्ट तक के रुट पर ट्रैफिक का दबाव नहीं है. महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर तक ट्रैफिक पैक है. वहीं स्टेशन से लेकर गांधी मैदान तक के रुट में ट्रैफिक का दबाव कम है. गांधी मैदान से कारगिल चौक तक में गाड़ियों की रप्तार धीमी है. यहां मेट्रो का निर्माण काम चल रहा है. गांधी मैदान से बाकरगंज होते हुए हथुआ मार्केट तक में ट्रै्फिक की रफ्तार काफी धीमी है. ठाकुरबाड़ी रोड में भी जाम की स्थिति है.

अशोक राजपथ पर ट्रैफिक है स्लो

गांधी मैदान से अशोक राजपथ पर ट्रैफिक काफी स्लो है. बीच में पीएमसीएच के पास और सब्जीबाग मोड़ के पास जाम की स्थिति है. वहीं पटना मार्केट में खरीदारी करने वालों की गाड़ी पार्किंग से सड़क पर जाम की स्थिति है. इसके अलावे कंकड़बाग, भुतनाथ, कुम्हरार, संदलपुर में ट्रैफिक का दबाव कम है. गाड़ियां आराम से निकल रही हैं. हालांकि शहर के मेन बाजार में लोगों का दबाव ज्यादा होने की वजह से लगभग जगहों पर ट्रैफिक स्लो है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें