पटना में रफ्तार का कहर.. बिहटा-आरा NH-30 पर ट्रक और ट्रैक्टर ने चार को कुचला, दो की दर्दनाक मौत
Patna Road Accident: पटना में रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली. बताया जा रहा है कि बिहटा -आरा NH-30 पर खेदलपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.
Patna Road Accident: पटना में रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली. बताया जा रहा है कि बिहटा -आरा NH-30 पर खेदलपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बाढ़ निवासी विनय कुमार व जख्मी युवक की पहचान बाढ़ निवासी तिलकधारी सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं ट्रक चालक फरार हो गया.
मजदूरी करके वापस आ रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक कटेसर जमुनापुर गांव में मजदूरी करता था. गुरुवार की शाम विनय कुमार साथी के साथ बाइक से बिहटा से लौट रहा था. खेदलपुरा गांव के पास पीछे से आ रहा तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे बाइक ट्रक के नीचे फंस गयी. पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिली हैं. क्षतिग्रस्त बाइक एवं ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रहा है.
Also Read: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के सपने में मुलायम सिंह के बाद दिखे भगवान कृष्ण! अब किया ये काम..
ट्रैक्टर ने बाइक सवार दादा पोता को मारा धक्का
वहीं, पटना के ही फुलवारीशरीफ में बाइक पर दादा-पोता सवार होकर किसी काम से मित्रमंडल कॉलोनी फुलवारीशरीफ से कहीं जा रहे थे. बाइपास में सिपारा पुल के पहले ही भारी वाहन ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. हादसे में दादा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जब कि पोता बाल-बात बच गया. बताया जाता है कि मित्रमंडल कॉलोनी निवासी ब्रह्देव सिंह अपने पोते के साथ बाइक से जा रहे थे. बाइक उनका पोता चला रहा था. बाइपास पर एक बालू लदे ट्रैक्टर ने दशरथा के पास इन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही पोता सड़क के एक ओर गिर गया जबकि दादा पर ट्रैक्टर चढ़ गया. ट्रैक्टर ब्रह्देव सिंह को रौंदाता हुआ निकाल गया.