पटना विवि के अर्थशास्त्र विभाग के खाते से निकाले 7.5 लाख, प्रबंधन को पता नहीं, पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज
पटना विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के खाते से जालसाजों ने क्लोन चेक के माध्यम से सात लाख 56 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली. जालसाजों ने आठ क्लोन चेक से सारी रकम की निकासी की. अर्थशास्त्र विभाग का खाता विश्वविद्यालय कैंपस स्थित इंडियन बैंक है.
पटना विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के खाते से जालसाजों ने क्लोन चेक के माध्यम से सात लाख 56 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली. जालसाजों ने आठ क्लोन चेक से सारी रकम की निकासी की. अर्थशास्त्र विभाग का खाता विश्वविद्यालय कैंपस स्थित इंडियन बैंक है. इस संबंध में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सरोज सिन्हा ने अज्ञात के खिलाफ पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीहउल हक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
निकासी की नहीं मिल पायी जानकारी
जालसाजों ने अर्थशास्त्र विभाग के खाते से निकासी की, लेकिन उस समय जानकारी नहीं मिल पायी. इसी बीच किसी को दो लाख रुपये का चेक विभाग से इश्यू किया गया. उस व्यक्ति ने जब चेक भंजाने की कोशिश की, तो पता चला कि खाते में रुपये नहीं हैं. जानकारी लेने पर पता चला कि विभाग के खाते से आठ क्लोन के माध्यम से जालसाजों ने निकासी कर ली है. पहली निकासी 16 नवंबर 2022 को तीन चेक से की गयी और फिर उसके बाद 18 नवंबर 2022 को दो चेक, 19 नवंबर 2022 को एक चेक और 21 नवंबर 22 को दो चेक के माध्यम से निकासी की गयी.
2021 में जालसाजों ने निकाल लिया था 62.80 लाख
विदित हो कि पूर्व में भी वर्ष 2021 में जालसाजों ने पटना कॉलेज के खाते से अवैध तरीके से 62.80 लाख रुपये की निकासी कर ली थी. लेकिन समय पर मामले की जानकारी होने के कारण उस खाता को फ्रीज कर दिया गया, जिसमें सारी रकम गयी थी. इसके कारण पटना कॉलेज के खाता की रकम बच गयी थी.