पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है, दरअसल, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेने की लास्ट डेट आज यानी 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार है. वे कैंडिडेट्स जो यहां से पोस्ट ग्रेजुएशन (PU Admissions 2022) करना चाहते हों लेकिन जिन्होंने अभी तक अप्लाई न किया हो वे आज के आज आवेदन कर दें, आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. इन कोर्सेस के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
पटना यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ चुकी है. वे अभ्यार्थी जो आवेदन करना चाहते हों, वे आज के आज अप्लाई कर दें क्योंकि पहले ही एक बार आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ने के बाद अब चांस बेहद कम हैं कि फिर ऐसा हो. बता दें कि पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर 25 अगस्त 2022 किया गया था. इन कोर्सेस के लिए आवेदन 27 जुलाई से शुरू हुए थे.
इस मामले को लकेर मीडिया प्रभारी प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक 2000 से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं. इनमें से नियमित पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 1200 से अधिक आवेदन हुए हैं. जो कैंडिडेट्स आवेदन के इच्छुक हों, वे आज के आज अप्लाई कर दें वरना ये मौका हाथ से निकल जाएगा और दोबारा ये मौका नहीं मिलेगा.
पटना यूनिवर्सिटी के पीजी आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल कोर्स, फाइन आर्ट्स और लाइब्रेरी साइंस में एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि डीडीई का रिजल्ट जारी न होने के कारण आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी. एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद अलग-अलग विषयों में नामांकन शुरू होगा.