Patna University में 500 सीटों पर पीएचडी के लिए सात फरवरी तक करें आवेदन, इस तारीख को होगी परीक्षा
पटना विश्वविद्यालय पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) के लिए अब सात फरवरी तक आवेदन लेगा. पहले 28 फरवरी तक तिथि निर्धारित थी, जिसे छात्रसंघ के अनुरोध पर बढ़ायी गयी है. पीयू में पीएचडी में एडमिशन के लिए करीब 500 सीटें विभिन्न विषयों में निर्धारित हैं. 28 विषयों में रिसर्च के लिए आवेदन लिया जा रहा है.
पटना विश्वविद्यालय पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) के लिए अब सात फरवरी तक आवेदन लेगा. पहले 28 फरवरी तक तिथि निर्धारित थी, जिसे छात्रसंघ के अनुरोध पर बढ़ायी गयी है. वहीं प्रवेश परीक्षा की तिथि 25 फरवरी तय है. तीन घंटे की परीक्षा होगी. पीयू में पीएचडी में एडमिशन के लिए करीब 500 सीटें विभिन्न विषयों में निर्धारित हैं. 28 विषयों में रिसर्च के लिए आवेदन लिया जा रहा है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथिली, उर्दू, अरबी, परसियन, फिलॉसफी, म्युजिक, इतिहास, राजनीति शास्त्र, गृह विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं आर्कोलाॅजी, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, पीएम एंड आइआर, भूगोल, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, जियोलॉजी, मैथेमेटिक्स, सांख्यिक, कॉमर्स, लॉ व शिक्षा शामिल है. यूजीसी नेट, जेआरएफ, सीएसआइआर नेट, जेट तथा शिक्षा मंत्रालय से स्काॅलरशिप प्राप्त छात्रों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है.
20 अंकों का होगा इंटरव्यू
विवि की ओर से कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा दो पत्रों में होगी, पहला पत्र सभी अभ्यार्थियों के लिए एक ही होगा. दूसरा पत्र विषयवार विषयनिष्ठ होगा. गलत जवाब के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे. पहले पत्र के लिए अभ्यार्थियों को जहां एक घंटे मिलेंगे, वहीं दूसरे पत्र के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा. स्नातकोत्तर में संबंधित विषय में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत व एससी, एसटी, इबीसी, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत अंक की छूट दी गयी है. प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाइ होने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 50 प्रतिशत व आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. मेधा सूची में 20 अंक के साक्षात्कार को भी जोड़ा जाएगा.
बिहार विवि में तय नहीं हो सकी तिथि
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अभी पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2021 की प्रक्रिया पूरी की जानी है. करीब चार हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. विवि की ओर से फरवरी में परीक्षा कराने की बात कही गयी है, लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है. विषयवार रिक्त सीट भी निर्धारित नहीं किये जा सके हैं. इसको लेकर अभ्यर्थी लगातार अधिकारियों से अनुरोध कर रहे हैं.