Loading election data...

बिहार: पीयू कैंपस में छात्रों के दो गुटों में झड़प, मारपीट के बाद पुलिस की टीम तैनात

Bihar News: पटना विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. जानकारी के अनुसार वर्चस्व को लेकर यह मारपीट की घटना हुई है. झड़प के बाद पुलिस की टीम तैनात है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है.

By Sakshi Shiva | December 4, 2023 12:27 PM
an image

Bihar News: पटना विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हुई है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. टाउन डीएसपी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच मं जुट गए है. मारपीट के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. जानकारी के अनुसार वर्चव को लेकर यहां दो गुटों के बीच लड़ाई हुई है. पटना कॉलेज के मौलाना अबुल हसन अली नदवी अल्पसंख्यक छात्रावास और इकबाल छात्रावास में गोलीबारी और बमबाजी की खबर सामने आई है. दो गुटों में मारपीट के बाद विश्वविद्यालय के कैंपस में दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच मे जुटी हुई है. हांलाकि, इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे पहले भी पटना यूनिवर्सिटी में मारपीट की घटना हुई थी.


कैंपस में कई बार पत्थरबाजी व मारपीट की घटना

पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में कई बार बमबाजी, गोलीबारी, पत्थरबाजी और मारपीट की वारदात हुई है. इस मामले में पुलिस की ओर से छापेमारी भी की जाती है. फिलहाल, कैंपस में डर का माहौल बन गया है. वहीं, ऐसे मामलों में हर साल करीब 100 से अधिक छात्रों पर मुकदमा दर्ज होता है. 302 और 307 जेसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाता है. इसके बाद इन छात्रों की पढ़ाई और भविष्य दोनों ही खराब हो जाती है. लेकिन, इसके बावजूद ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भी इस तरह की घटना सामने आई है.

Also Read: बिहार: जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा बाघ, हमले में महिला की मौत, वनकर्मियों की टीम तैनात
पुलिस मामले की जांच में जुटी

बताया जाता है कि हॉस्टल में कुछ छात्रों का दबदवा है. असमाजिक तत्व के छात्र यहां इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है. पीयू में कुल 14 हॉस्टल है. साल 2022 व 2024 में यहां कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आई है. इस तरह के मामलों में कई बार छापेमारी भी होते रहती है. पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाती है. पहले भी टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा था कि दहशत फैलाने वाले असमाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: BPSC 68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 867 अभ्यर्थी सफल, इस लिंक से फटाफट करें चेक

Exit mobile version