Loading election data...

College Admission: पटना विवि में आज से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, जानें सीट की डिटेल और पूरा प्रोसेस

पटना यूनिवर्सिटी ने नये सत्र 2023-24 में एडमिशन की तैयारी पूरी कर ली है. पीयू में सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय ग्रेजुएशन और तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स के नये सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2023 7:14 AM

पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) ने नये सत्र 2023-24 में एडमिशन की तैयारी पूरी कर ली है. पीयू में सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय ग्रेजुएशन और तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स के नये सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो जायेगी. एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन www.pup.ac.in पर जाकर पांच जून तक भर सकते हैं. ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए इस बार पीयू में लिखित प्रवेश परीक्षा नहीं ली जायेगी. रेगुलर व वोकेशनल कोर्स में इंटर के मार्क्स पर ही इस बार एडमिशन होगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से केंद्रीयकृत होगी.

एक आवेदन से सभी कॉलेज के लिए होंगे एलिजिबल

एक ही आवेदन पर छात्र सभी कॉलेज के लिए एलिजिबल होंगे, लेकिन इसमें स्टूडेंट्स को च्वाइस भरना होगा. सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये है. वोकेशनल और रेगुलर के लिए स्टूडेंट्स को अलग-अलग आवेदन करना होगा. जो स्टूडेंट्स दोनों कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे दो फॉर्म ऑनलाइन भरेंगे. डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ अनिल कुमार ने बताया कि रेगुलर कोर्स चार साल का होगा और वोकेशनल कोर्स तीन सालों का होगा. जो स्टूडेंट्स पहले से आवेदन कर चुके हैं उनको फॉर्म एडिट करने का मौका मिलेगा. रेगुलर कोर्स में पहले से आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स अपने आवेदन में बदलाव करेंगे.

Also Read: बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी! वेतन के लिए मंजूर हुए 3500 करोड़ रुपये, जानें और क्या होगा खास
सेल्फ फाइनांस में केवल बीकॉम होगा चार साल का

पीयू तीन साल का ही वोकेशनल कोर्स जारी रखेगा. इसके लिए भी स्टूडेंट्स 20 मई से पांच जून तक आवेदन कर सकते हैं. पीयू में रेगुलर और सेल्फ फाइनांस के तहत बीकॉम की पढ़ाई होती है. दोनों का सिलेबस एक होने के कारण केवल बीकॉम सेल्फ फाइनांस में चार साल का डिग्री कोर्स लागू होगा. बीकॉम सेल्फ फाइंसान में फीस में बदलाव होगा. इसके साथ-साथ स्टूडेंट्स बीएफए के लिए भी आवेदन पांच जून तक कर सकते हैं.

पीजी में एडमिशन के लिए बाद में जारी होगी तिथि

पीयू पीजी रेगुलर, वोकेशनल, एलएलबी, एलएलएम कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया बाद में जारी किया जायेगा.

4796 सीटों पर ग्रेजुएशन में एडमिशन

पटना यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन स्तर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 में एडमिशन कुल 4796 सीटों पर होगा. बीए, बीएससी और बीकॉम के सामान्य पाठ्यक्रमों को मिलाकर पीयू के विभिन्न कॉलेजों में कुल 3256 सीटें पिछले साल तक थीं. इसमें पटना कॉलेज में सामान्य पाठ्यक्रमों में 780 सीट, पटना सायंस कॉलेज में 660 सीट, कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में 60 सीटों पर एडमिशन होगा.

Next Article

Exit mobile version