11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PU Election LIVE: ABVP ने चलाया सघन चुनाव प्रचार अभियान,वोटरों को दिया हर मुद्दे पर साथ निभाने का आश्वासन

PU Student Union Election: पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव 19 नवंबर को होगा और इसी दिन काउंटिंग की प्रक्रिया होगी. सात नवंबर से 10 नवंबर के बीच नामांकन हुई थी. छात्र संघ चुनाव की सबसे तेज और अहम खबरों के लिए जुड़े रहे प्रभात खबर के साथ.....

लाइव अपडेट

ABVP के प्रत्याशियों ने चलाया सघन चुनाव प्रचार अभियान 

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रगति राज को अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि प्रतिभा मिश्रा को उपाध्यक्ष, महसचिव पद के लिए बिपुल कुमार, संयुक्त सचिव के लिए रविकरण कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए वैभव सिंह चुनावी मैदान में है. इन सभी छात्र नेताओं ने आज जमकर चुनाव प्रचार-प्रसार किया.

पटना वीमेंस कॉलेज में गोलगप्पों और आइसक्रीम सब कुछ हुई फ्री

छात्र संघ के चुनाव में छात्र नेता जीत के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं. छात्र नेताओं ने पटना वीमेंस कॉलेज में गोलगप्पों और आइसक्रीम के ठेले लगा दिए है और सभी को मुफ्त कर दिया है. हालांकि गोलगप्पे और आइसक्रीम का लुत्फ उठा रही छात्राओं ने कहा कि वे बालिग हैं. वे अच्छी तरह से समझती हैं कि वोट किसको देना है.

ABVP के नेताओं ने पटना कॉलेज कैंपस ग्राउंड में बुलायी बैठक, बनायी जाएगी रणनीति

एबीवीपी के नेताओं ने आज पटना कॉलेज कैंपस ग्राउंड में बैठक बुलाई है. छात्र संघ के नेता छात्रों से बात कर समस्या समाधान की रणनीति बनाएंगे.

फ्री में मिलेगा तो जरूर खाएंगी- छात्राएं

छात्रा वोटरों ने कहा कि हमें फ्री में मिल रहा है, तो वे जरूर खाएंगी. छात्रा ने कहा कि वोट किसे दिया जाएगा वह बाद में देखा जाएगा, लेकिन फ्री में गोलगप्पे, मोमोज खाने को मिल रहा है तो खा रहे.

चुनाव जीतने के लिए छात्रों को खिलाए जा रहे फास्ट फूड

चुनाव को लेकर पटना वुमेन्स कॉलेज के गेट पर छात्राओं के लिए फ्री में स्टॉल लगाया गया. खाने-पीने के स्टॉल पर लड़कियों की भीड़ देखने को मिली. प्रत्याशियों द्वारा दिए गए कूपन की खरीदारी करने की भीड़ दिखी. लड़कियों को रिझाने के लिए और वोट लेने के लिए प्रत्याशियों ने फ्री में गोलगप्पा, आइसक्रीम, चाउमीन खिलाया. स्टॉल प्रत्याशी के बैनर लगाए गए हैं.

पटना लॉ कॉलेज से निर्विरोध काउंसिलर पद पर जीते मृत्युंजय

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में पटना लॉ कॉलेज से निर्विरोध काउंसिलर पद पर जीते मृत्युंजय कुमार उर्फ आर्यन राय ने गुरुवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव से उनके आवास पर मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. तेज प्रताप यादव ने आर्यन राय को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें