9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna University Election: ABVP का दावा पांचो सीटों पर होगी जीत, वर्तमान कमिटी विफल-सालभर किया जुमलेबाजी

Patna University Election: छात्र संघ का चुनाव प्रचार शुरू होने के साथ ही, पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया है. इधर ABVP पूरी ताकत के साथ छात्रों के बीच बैठ बनाने में लगी है. छात्र संघ चुनाव को लेकर क्लास से लेकर कॉरिडोर अच्छे नेता के चयन को लेकर चर्चा चल रही है.

Patna University Election: छात्र संघ का चुनाव प्रचार शुरू होने के साथ ही, पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया है. इधर ABVP पूरी ताकत के साथ छात्रों के बीच बैठ बनाने में लगी है. छात्र संघ चुनाव को लेकर क्लास से लेकर कॉरिडोर अच्छे नेता के चयन को लेकर चर्चा चल रही है. संघ का दावा है कि वो पांचों सीटों पर चुनाव जीत रही है. पहली बार महिला कैंडिडेट पर दाव खेल रही एबीवीपी की उपाध्यक्ष कैंडिडेट प्रतिभा कुमारी ने बताया कि उन्होंने 2017 में विवि में एडमिशन लिया. अभी Vanijya College से मास्टर कर रही है. इतने वर्षों में उन्हें जो परेशानी झेली है, उसका समाधान वो दूसरे छात्रों को देंगी. उन्होंने कहा कि वो नेता नहीं छात्र प्रतिनिधि बनकर सेंट्रल कमिटी में आना चाहतीं हैं.

सेफ कैंपस और रेगुलर सेशन हमारी प्राथमिकता

एबीवीपी की कैंडिडेट प्रतिभा ने बताया कि छात्रावास से निकलते ही, लड़के छेड़ना शुरू कर देते हैं. कॉलेज प्रबंधन और छात्र संघ मिलकर भी सेफ कैंपस छात्राओं को नहीं दे पाएं. हमारी प्राथमिकता में सेफ कैंपस शामिल हैं. इसके साथ ही, रेगुलर सेशन, समय पर एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा में किसी भी परेशानी को लेकर हम छात्रहीत में खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान छात्र संत्र कमिटी पूरी तरह से विफल है. छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद से नेता गायब है. कोई काम नहीं हुआ. परेशानी में मदद के लिए इधर-उध्र भटक रहे हैं. पूरे साल जाप ने केवल जुमलेबाजी की है. वो अपने को नेता कहते हैं. मैं नेता बनकर नहीं छात्रों के प्रतिनिधि हूं.

Also Read: Patna University Election: नामांकन के साथ ही विवि की गरमाई राजनीति, वोटरों ने कहा- जो काम करेगा जीतेगा

नयी किताब और पैड वेंडिग मशीन मेरी प्राथमिकता

पटना विवि छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की तरफ से कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार वैभव बताते हैं कि छात्रों की सबसे बड़ी परेशानी विवि की लाइब्रेरी में नयी किताबों का न होना है. पिछली चुनाव में भी ये मुद्दा बना था. मगर अभी तक काम पूरा नहीं हो सका. मैं जीतकर आते ही, छात्र कोष से किताबों की खरीदारी करूंगा. इसके साथ ही, विवि के सभी कॉमन रूम में पैड वेंडिग मशीन लगाने से लेकर उसके मेटेनेंस तक की व्यवस्था करुंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें