Loading election data...

PU Student Union Election में रसगुल्ले पर हंगामा,पैर में गिरकर वोट मांगने वाले दीपांकर ने लगाए गंभीर आरोप

महिला पुलिसकर्मी को पटना वीमेंस कॉलेज के अंदर काफी मात्रा में रसगुल्ला ले जाते देखने के बाद बवाल शुरू हो गया. आइसा के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी को रंगे हाथ पकड़ा. महिला पुलिसकर्मी के पास प्रत्याशी का पर्चा भी था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2022 2:15 PM

PU Student Union Election में रसगुल्ले पर हंगामा शुरू हो गया है. जाप प्रत्याशी (jap candidate deepankar cried) ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे लोग जदयू प्रत्याशी आनंद मोहन का समर्थन कर रहे हैं. पुलिस की मदद से जदयू प्रत्याशी मतदान केंद्र में वोटिंग करने आयी छात्राओं के बीच समोसा और रस्गुल्ला बांटा जा रहे है.मतदान केंद्र पर ही रोते हुए जाप प्रत्याशी दीपांकर ने कहा कि हम लोग गरीब हैं.पिछले कई दिनों से खाली पेट रह कर वोट मांग रहे हैं. इधर, जदयू प्रत्याशी गाड़ी में घुम- घुम कर मतदान केंद्रों पर वोटरों के बीच रस्गुल्ला बांट रहे हैं. बताते चले कि दीपांकर वोट के लिए पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं केपैर में गिरकर वोट मांगा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल भी हुआ था.


Also Read: PU Student Union Election Live: पटना वाणिज्य कॉलेज में बोगस वोटिंग के सवाल पर हंगामा
लड़कियों के सामने फूट-फूटकर रोने लगे

दरअसल, यह बवाल एक महिला पुलिसकर्मी को पटना वीमेंस कॉलेज के अंदर काफी मात्रा में रसगुल्ला ले जाते देखने के बाद शुरू हुआ.आइसा के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी कोरंगे हाथ पकड़ा. महिला पुलिसकर्मी के पास प्रत्याशी का पर्चा भी था.कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जेडीयू प्रत्याशी के द्वारा अंदर लड़कियों को पुलिस के माध्यम से खाने के लिए रसगुल्ला भेजा जा रहा है और वोट खरीदा जा रहा है.इसके बाद जाप के प्रत्याशी दीपांकर प्रकाश लड़कियों के पास जाकर फूट-फूट कर रोने लगे. पटना वीमेंस कॉलेज में रसगुल्ला और समोसा बांटने को लेकर जाप प्रत्याशी लड़कियों के सामने फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने लड़कियों से आग्रह किया कि वो समोसा और रसगुल्ला पर वोटिंग नहीं करें. अपने विवेक के आधार पर वोटिंग करें.

Next Article

Exit mobile version