PU Student Election: रविवार को कॉलेज परिसरों में रहा सन्नाटा, छात्र नेता होस्टल में चला रहे हैं अभियान
पटना यूनिवर्सिटी (PU Student Union Election) में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में रविवार के वजह से सन्नाटा रहा. लेकिन छात्र नेता आज होस्टल में जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं.
पटना. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का माहौल है. इसको लेकर सभी प्रत्याशी तैयारी में जुट गए हैं. दिन – रात प्रचार- प्रसार करने में लगे हुए हैं. वहीं, आज रविवार को लेकर सभी कॉलेज बंद थे. तो कॉलेज परिसर में सन्नाटा देखने को मिला. सभी प्रत्याशी पटना विश्वविद्यालय के होस्टल में जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
छात्रावास में जुट रहे हैं छात्र नेता
पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव की तिथि जैसे- जैसे नजदीक आ रही है. वैसे- वैसे चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार की तैयारी जोरो शोरों से लगे हुए हैं. आज सभी कॉलेज बंद थे. इस वजह से चुनाव प्रचार कॉलेज परिसर में देखने को नहीं मिला. छात्र नेता होस्टल के छात्रों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए उनसे अपील कर रहे हैं. प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान के आज सभी कार्यक्रम छात्रावास में ही निर्धारित है.
‘विश्वविद्यालय के मुद्दों पर ही करेंगे वोट’
छात्रावास के छात्रों ने बताया कि हम लोग वोट विश्वविद्यालय के मुद्दों पर ही करेंगे. कई छात्र नेता अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील कर रहे हैं. इसको लेकर छात्रावास में प्रत्साशी प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं. छात्रावास में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इस दौरान विश्वविद्यालय की समस्याओं को ठीक करने की बात भी कर रहे हैं. सभी कई वादे भी कर रहे हैं. लेकिन हमलोग उनको वोट करेंगे जो छात्रों की समस्याओं को समझें और उनके साथ खड़ा रहे.
तैयारी में जुटे प्रत्याशी
पटना यूनिवर्सिटी (PU Student Union Election) में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी प्रमुख संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सेंट्रल पैनल के पदों पर उतारा है. इस बीच चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है. कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्याशी अपनी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.