पटना. राजद ने पटना विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव में राजद प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है. 10 विधायकों की एक पूरी समिति रोजाना पीयू पहुंच रही है. नये और पुराने छात्र राजद नेताओं के बीच समिति के सभी विधायक तालमेल बिठा रहे हैं. समिति के सदस्य छात्र राजनीति का तजुर्बा रखनेवाले लोग हैं. वैसे इन विधायकों का परिसर में पहुंचने पर अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने विरोध और नारेबाजी भी की है. गो बैक का नारा लगाकर छात्र नेता एक प्रकार से इस चुनाव से विधायकों और सांसदों को दूर रखने की मांग कर रहे हैं.
इधर, राजद ने विश्वविद्यालय छात्रों के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दो महिला विधायक भी पटना विश्वविद्यालय पहुंच रही हैं. राजद नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेसमिति के सभी सदस्यों को दो टूक कह दिया है कि वह राजद समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जी -जान से जुट जाएं. इस संदर्भ में उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ एक अनौपचारिक बैठक भी की. बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में संगठन की मजबूती और विस्तार देने की बात कही.
छात्र संघ चुनाव में छात्र विंग की मदद के लिए बनी विधायकों की गठित समिति के संयोजक रण विजय साहू हैं. उनके अलावा इस समिति में मुकेश रोशन, चंद्रहास चौपाल, सतीश दास, संगीता कुमारी, मंजू अग्रवाल, अमर पासवान, रिषी कुमार, कॉरी सौहेब और यूसुफ सलाउद्दीन हैं. उपमुख्यमंत्री ने राज्य की छात्र विंग संगठन के संदर्भ में उच्चस्तरीय विमर्श किया. इस बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता व मंत्री आलोक मेहता, श्याम रजक , उदयनारायण चौधरी , वृशिण पटेल , तनवीर हसन, अशोक सिंह , डॉ रामानुज प्रसाद, वरिष्ठ प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के लिए विधायकों की गठित समिति के सदस्य मौजूद रहे.