Loading election data...

कैंपस: PU में पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 23 जून, पीपीयू में 19 जून को जारी होगी दूसरी सूची

पीपीयू कॉलेज प्रबंधकों को कुलपति प्रो आरके सिंह ने निर्देशित किया है कि कॉलेज में जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कंप्यूटर सिस्टम लगाकर नामांकन के लिए काउंटर तैयार किये जाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 9:11 PM

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 23 जून से सात जुलाई तक आयोजित करायी जायेगी. परीक्षा आयोजित कराने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पटना कॉलेज और पटना सायंस कॉलेज में सेंटर दिया गया है. ग्रुप ए के विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर पटना कॉलेज और ग्रुप बी के विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर पटना सायंस कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जायेगी.

पीपीयू में 19 जून को जारी होगी दूसरी सूची

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए जारी पहली सूची से शनिवार की शाम तक 38,390 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया. इस वर्ष नियमित कोर्स के लिए एक लाख 17 हजार 967 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. विश्वविद्यालय ने सात जून को पहली मेधा सूची जारी की थी. सभी कॉलेज प्रबंधकों को कुलपति प्रो आरके सिंह ने निर्देशित किया है कि कॉलेज में जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कंप्यूटर सिस्टम लगाकर नामांकन के लिए काउंटर तैयार किये जाएं. वहीं, छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि पहली मेधा सूची से लगभग 38 हजार नामांकन हुए हैं. कॉलेजों की ओर से 18 जून तक नामांकन का वैलिडेशन किया जायेगा. वहीं, 19 जून को दूसरी मेधा सूची जारी होगी. दूसरी मेधा सूची के आधार पर 25 जून तक विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा.

प्रमुख तिथि

द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन : 19 जून

द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 25 जून

कॉलेज की ओर से नामांकन वैलिडेशन : 26 जून

तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन : 27 जून

तीसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 02 जून

काॅलेज की ओर से नामांकन का वैलिडेशन : 03 जुलाई

कॉलेजों में नये सत्र के छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 04 जुलाई

वीमेंस कॉलेजः एमसीए और बीएससी की लिस्ट जारी

पटना वीमेंस कॉलेज में 19 जून से नामांकन का दौर शुरू होने वाला है. पहले दिन बीबीए, बीसीए, बीएमसी, एएमएम, सीइएमएस और एमबायो में एडमिशन लिया जायेगा. शनिवार को बीएससी और एमसीए में नामांकन लेनी वाली छात्राओं का रोल नंबर जारी कर दिया गया है. एमसीए में 64 छात्राओं का चयन हुआ है, जो अपना नामांकन 22 जून को सुबह सात बजे से लेंगी. वहीं बीएससी में बॉटनी में 60, केमिस्ट्री में 34, मैथ में 96, फिजिक्स में 46, स्टैटिस्टिक्स में 17 और जूलॉजी में 85 छात्राएं एडमिशन लेंगी. साथ ही पीजी अंग्रेजी और पीजी जूलॉजी में 20 जून को वाइवा लिया जायेगा. बाकी जानकारी छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं. अगले महीने की 10 तारीख से छात्राओं के ओरिएंटेशन प्रोग्राम की भी शुरुआत होगी.

Next Article

Exit mobile version