17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विवि में आज जारी होगी थर्ड मेरिट लिस्ट, नामांकन 16 से 18 अगस्त तक, जानें एडमिशन की पूरी प्रक्रिया

Patna University: पटना विश्वविद्यालय में स्नातक में वोकेशनल व सामान्य कोर्स में मिला कर करीब पांच हजार सीटें हैं. पहले लिस्ट में 2400 और दूसरे लिस्ट में सिर्फ 500 नामांकन हुए हैं. तीसरी लिस्ट के लिए अभी करीब दो हजार सीटें खाली हैं.

पटना. पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए थर्ड मेरिट लिस्ट शनिवार को जारी की जायेगी. नामांकन 16 से 18 अगस्त के बीच होंगे. क्योंकि 14 अगस्त को रविवार है और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह है. इसे ध्यान में रखकर मंगलवार से नामांकन का निर्णय लिया गया है. इसके बाद अगर सीटें खाली रहीं, तो स्पॉट राउंड के तहत नामांकन होगा. विश्वविद्यालय में स्नातक में वोकेशनल व सामान्य कोर्स में मिला कर करीब पांच हजार सीटें हैं. पहले लिस्ट में 2400 और दूसरे लिस्ट में सिर्फ 500 नामांकन हुए हैं. तीसरी लिस्ट के लिए अभी करीब दो हजार सीटें खाली हैं. थर्ड लिस्ट में अगर सीटें खाली रहीं, तो स्पॉट राउंड आखिरी मौका होगा नामांकन का. पटना विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 15 अगस्त तक है. हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ज्यादा संभावना है कि तिथि आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया जायेगा.

पीयू में सिंडिकेट की बैठक 16 अगस्त को

पटना विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक 16 अगस्त को होगी. बैठक में एकेडमिक काउंसिल में स्वीकृति सभी प्रस्तावों को रखा जायेगा. सिंडिकेट की स्वीकृति के बाद उक्त सभी प्रस्ताव विवि में लागू किये जायेंगे. वहीं, कुछ नये शिक्षकों की नियुक्ति को भी बैठक में स्वीकृति मिलेगी. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि वित्त समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को सिंडिकेट में रखा जायेगा. उन्हें भी स्वीकृति दी जायेगी.

नामांकन समाप्त होते ही होंगे छात्र संघ चुनाव

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. विवि के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी पिछले वर्ष ही चुनाव कराना चाहते थे, लेकिन पहले नामांकन प्रक्रिया में देरी और उसके बाद कोरोना की तीसरी लहर की वजह से चुनाव कराना संभव नहीं हो पाया. इस वर्ष नामांकन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है. सितंबर में यूजी की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. जब तक सभी कोर्स में नामांकन सुनिश्चित नहीं हो जायेंगे तब तक चुनाव संभव नहीं हैं. छात्र संघ चुनाव कैंपस में लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम करता है और यही वजह है कि नैक में इसके लिए भी प्वाइंट है. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि छात्र संघ चुनाव कराने को विवि तैयार है. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही चुनाव कराने की घोषणा की जायेगी. इसके बाद उसका विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. विवि प्रशासन चुनाव कराने के प्रति सकारात्मक नजरिया रखता है और सही समय मिलते ही इस सत्र में चुनाव जरूर होगा.

Also Read: पटना में अगले माह दौड़ने लगेंगी 75 नयी सीएनजी बसें, बीएसआरटीसी मंगवा रहा 25 एसी और 50 नॉन एसी बस
एलएलबी के लिए सितंबर में होगा एंट्रेंस व नामांकन

पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में एलएलबी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के लिए आवेदन 31 अगस्त तक किया जा सकता है. पोर्टल खोल दिया गया है. सितंबर में एंट्रेंस होगा. वहीं सितंबर अंत तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास विवि प्रशासन करेगा. अक्तूबर में हर हाल में कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. कॉलेज के प्राचार्यप्रो मो शरीफ ने बताया कि बार काउंसिल ने पत्र के माध्यम से सत्र 2022 में नामांकन की स्वीकृति कॉलेज को दे दी है. कॉलेज को 120 सीटों के लिए ही हाइकोर्ट की स्वीकृति मिली है और जब तक शिक्षकों के पद सैंक्शन नहीं हो जाते हैं, विवि को इन्हीं सीटों पर नामांकन लेना होगा. मालूम हाे कि पहले कॉलेज में 300 सीटों पर नामांकन होता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें