21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna University: चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री हुई शुरू, कुलपति आज छात्रों के साथ करेंगे बैठक

Patna University में 19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए स्टूडेंट्स गुरुवार से नॉमिनेशन फॉर्म खरीद सकेंगे. तीन से पांच नवंबर तक नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री होगी. नॉमिनेशन फॉर्म 10 रुपया देकर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो अनिल कुमार ने कहा कि उम्र सीमा का स्टूडेंट्स ख्याल रखें.

Patna University में 19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए स्टूडेंट्स गुरुवार से नॉमिनेशन फॉर्म खरीद सकेंगे. तीन से पांच नवंबर तक नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री होगी. नॉमिनेशन फॉर्म 10 रुपया देकर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो अनिल कुमार ने कहा कि उम्र सीमा का स्टूडेंट्स ख्याल रखें. परिनियम में जो उम्र सीमा निर्धारित है, उसी अनुसार स्टूडेंट्स चुनाव लड़ सकते हैं. नॉमिनेशन फॉर्म डीएसडब्ल्यू ऑफिस से खरीद सकेंगे. स्टूडेंट्स को यह बताना होगा कि किस-किस पद के लिए फॉर्म ले रहे हैं. फॉर्म लेने वाले स्टूडेंट्स का विवरण नोट होगा. फॉर्म लेने वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज या विभाग का नाम, रौल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि का जिक्र करना होगा.

कुलपति ने आज शाम विद्यार्थियों की बुलायी बैठक

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार को विद्यार्थियों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक शाम 4:30 बजे व्हीलर सीनेट हॉल में होगी. बैठक में छात्र संघ चुनाव के सफल संचालन व विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा होगी. बैठक को कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी संबोधित करेंगे. इसके साथ पीयू के सभी अधिकारी व पदाधिकारी शामिल रहेंगे. इसमें विद्यार्थियों को छात्र संघ चुनाव का पाठ भी पढ़ाया जायेगा. इसमें कुलपति चुनाव से जुड़े अनुशासन के संदर्भ में जरूरी दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन देंगे. इन पदों के लिए होंगे चुनाव : पीयू में 19 नवंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव संयुक्त, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा. हर कॉलेज में हर एक हजार छात्रों पर एक कॉलेज काउंसेलर का भी चुनाव होगा.

उम्मीदवारों की फाइनल सूची 11 को होगी जारी

इसके बाद सात, नौ व 10 नवंबर शाम तीन बजे तक सीनेट हॉल में नॉमिनेशन फॉर्म जमा करा सकेंगे. 11 नवंबर को 11 बजे से स्क्रूटनी होगी. उम्मीदवारों की सूची 11 नवंबर शाम पांच बजे जारी की जायेगी. वहीं, 12 नवंबर शाम 3:30 बजे तक ग्रीवांस रिडरेशन सेल की बैठक होगी. सेल से असंतुष्ट रहने पर उम्मीदवार कुलपति ऑफिस में 12 नवंबर की शाम छह बजे तक ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों की फाइनल सूची 14 नवंबर शाम छह से सात बजे के बीच जारी कर दी जायेगी. 14 नवंबर शाम 3:30 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं. 19 नवंबर को आठ से दो बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग के तुरंत बाद शाम चार बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी.

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन को लिखा गया पत्र

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) बुधवार को छुट्टी के बाद खुल गया. खुलने के साथ ही छात्र संघ चुनाव की तैयारी में लगे छात्र संगठनों में खुशी की लहर है. पूरे दिन स्टूडेंट्स अलग-अलग कॉलेजों जाकर चुनाव प्रचार करने में जुट गये हैं. छात्र संघ चुनाव को लेकर पीयू प्रशासन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम करने की मांग की है. साथ ही लगातार प्रेट्रोलिंग की भी मांग की है. नियमित पुलिस प्रशासन पीयू में प्रेट्रोलिंग करें और माहौल को शांत रखने में मदद करे. इसके साथ ही मतपत्र के लिए चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें