24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी फिर शुरू करेगा सर गणेश दत्त स्कॉलरशिप, ‘मेरिट कम पोर्वटी’ के आधार पर मिलेगी राशि

पहले जहां इस स्कॉलरशिप के तहत 12 हजार रुपये ऋण के तौर पर दिये जाते थे अब उसे बढ़ाकर 18 हजार रुपये करने का निर्णय गुरुवार को बैठक में लिया गया है.

पटना. पटना विश्वविद्यालय में सर गणेश दत्त की जयंती के अवसर पर उनके नाम पर चल रहे स्कॉलरशिप को लेकर गुरुवार को एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्कॉलरशिप की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. पहले जहां इस स्कॉलरशिप के तहत 12 हजार रुपये ऋण के तौर पर दिये जाते थे अब उसे बढ़ाकर 18 हजार रुपये करने का निर्णय गुरुवार को बैठक में लिया गया है.

22 मई 2019 के बाद करीब ढ़ाई वर्षों के बाद इस स्कॉलरशिप को लेकर पुन: बैठक की गयी. पिछली बार पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह के द्वारा उक्त बैठक कर आवेदन मांगे थे. उसमें 11 आवेदनों में पांच का चयन किया गया था जिसमें चार छात्राओं को पिछले वर्ष 10 जनवरी 2020 को राशि दी गयी थी. इस सत्र के लिए दोबारा आवेदन लेकर उक्त प्रावधानों के साथ राशि दिये जाने को लेकर सहमति बनी है. जल्द ही आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.

कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षत में आयोजित इस बैठक में सभी ने एक मत से मेरिट कम पोवर्टी के आधार पर उक्त स्कॉलरशिप को देने का प्रस्ताव रखा जिसे मान लिया गया है. फिलहाल प्राप्त आवेदनों और विभिन्न जाति वर्ग के आधार उक्त स्कॉरशिप को ऋण के रूप में दिया जाता है. फिर उक्त ऋण को वापस देने की परंपरा है. लेकिन अधिक उक्त राशि को लेने वाले ऋण चुकता नहीं करते.

इसलिए वैसे लोगों से भी अपील की गयी है, जिन्होंने वर्षों पहले ऋण के रूप में स्कॉलरशिप लिया था, वे उसे विवि व समाज हित में आगे आकर न सिर्फ उसे लौटाये बल्कि उससे अधिक विवि को इस स्कॉलरशिप के मद में दान करें. ताकि गरीब व मेधावी छात्रों का अधिक से अधिक भला किया जा सके. गरीब मेधावी छात्रों को संकाय वार चयन कर उक्त स्कॉलरशिप को दिये जाने का भी प्रस्ताव रखा गया जिसे मान लिया गया है.

सिंडिकेट सदस्य नीतीश कुमार टनटन ने बताया कि स्कॉलरशिप के मद में करीब सात लाख रुपये विवि के पास है. अब प्रत्येक वर्ष इस स्कॉलरशिप के तहत आवेदन लेकर गरीब छात्रों को पढ़ने के लिए ऋण के तौर पर राशि मुहैया करायी जायेगी. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो अजय कुमार, रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार, सिंडिकेट सदस्य नीतीश कुमार टनटन, बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद, सीनेट सदस्य अरविंद निषाद, प्रो बीरेंद्र प्रसाद, दिनेश प्रकाश कमल आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें