Patna University Election Bulletin:छात्र संघ चुनाव से जुड़ी दिनभर की गतिविधि और खबरें, एक क्लिक में जानें

Patna University Election से जुड़ी दिनभर की सारी खबरें और हलचल यहां पढ़े. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2022 8:31 PM

1) पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर 19 नवंबर को मतदान होना है. अभी सभी प्रत्याशी अपने लिए प्रचार कर रहे हैं. एक तरफ जहां मैदान में खड़े होने वाले उम्मीदवार छात्रों के लिए किए गए वादे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करने की बात कह रहे हैं.

2) रविवार को कॉलेज परिसरों में रहा सन्नाटा, छात्र नेता होस्टल में चला रहे हैं अभियान

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का माहौल है. इसको लेकर सभी प्रत्याशी तैयारी में जुट गए हैं. दिन – रात प्रचार- प्रसार करने में लगे हुए हैं. वहीं, आज रविवार को लेकर सभी कॉलेज बंद थे. तो कॉलेज परिसर में सन्नाटा देखने को मिला. सभी प्रत्याशी पटना विश्वविद्यालय के होस्टल में जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

3) PU Student Union Election में हुई ओवासी की इंट्री

PU Student Election में हुई ओवैसी की भी इंट्री हो चुकी है. AIMIM लगातार बिहार में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है. पार्टी ने सोच विचार के साथ अपना एक कैंडिडेट उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उतारा है. AIMIM की कैंडिडेट सबा कुतुब पूरे दम के साथ प्रचार कर रही है.

4) NSUI से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही मानसी, कहा- जीती तो पहले करुंगी ये काम

नामांकन के दिन तक NSUI की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाली मानसी झा को लेकर छात्र संघ के द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए मानसी झा कैंडिडेट नहीं है. वहीं मानसी झा ने भी मोर्चा खोलते हुए निर्दयील चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हमसे संघ होता है, हम संघ से नहीं है.

5) एक प्रत्याशी 5000 रुपए कर सकता है खर्च

छात्र संघ चुनाव नियमों के अनुसार, एक प्रत्याशी 5000 रुपए से अधिक चुनाव प्रचार में खर्च नहीं कर सकता है. प्रत्याशियों के खर्च पर कमिटी नजर रख रही है.

6) कल जारी होगी प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट

छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट 14 नवंबर की शाम को जारी कर दिया जाएगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि इसके बाद चुनाव प्रचार और तेज हो जाएगा.

7) होस्टल में चुनाव पर चर्चा कर रहे छात्रों ने कहा- जीत के बाद बदल जाते हैं रंग

पटना विश्वविद्यालय के जैक्शन छात्रावास में छात्र सुबह से ही चुनाव के लिए रणनीति बनाते दिखे. इन छात्रों ने कहा कि हमलोग राजद के प्रत्याशी साकेत के पक्ष में मंथन कर रहे हैं. इसको लेकर रणनीति बना रहे हैं.

8) प्रत्याशी बोले- एक ही क्लास में 2- 2 फैकल्टी पढ़ाते हैं, ये है मेरी प्राथमिकता

‘जाप’ से काउंसलर पद के लिए चुनाव लड़ रहे आशीष राज ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस कैंपस क्लासरूप की कमी है. यहां पीने की पानी की भी व्यवस्था ठीक नहीं है. इसके साथ ही शौचालय की भी व्यवस्था सही नहीं है. इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या यहां क्लासरूप की है. एक ही क्लास में दो- दो फैकल्टी पढ़ाते हैं.

Next Article

Exit mobile version