1) ‘दिशा’ संगठन के छात्रों का आरोप ABVP ने की उनके साथ मारपीट
छात्र संगठन ‘दिशा’ ने एबीवीपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनको आरोप है कि बीएन कॉलेज में ‘दिशा’ संगठन के कार्यकर्ताओं को ‘एबीवीपी के छात्रों ने पिटाई की है. जिससे कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कई अस्पताल में भी भर्ती हैं.
2) बीएन कॉलेज में दिशा के साथ मारपीट से छात्र संघों में आक्रोश
बीएन कॉलेज में दिशा के कार्यकर्ताओं पर अन्य छात्र संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा हमला करने से विवि का चुनावी माहौल गरम हो गया है. सभी छात्र संघों ने घटना की निंदा की है.
3) NSUI ने बीएन कॉलेज में मारपीट की निंदा की
NSUI के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सारस्वत ने कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. किसी भी छात्र संघ के द्वारा हिंसा की घटना को हम समर्थन नहीं करते हैं. छात्र संघ चुनाव लोकतांत्रिक हो इसके लिए पटना विवि प्रशासन को प्रबंध करना चाहिए.
4) ABVP ने मारपीट के आरोप बताया निराधार
ABVP ने मारपीट के अलगे आरोप को निराधार बताया है. पार्टी के महासचिव पद के उम्मीदवार ने कहा कि जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त हमलोग साइंस कॉलेज में प्रचार कर रहे थे.
5) जाप के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने छात्राओं के पकड़े पैर
जाप के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर छात्राओं के पैर पकड़कर वोट मांगें. वीडियो हुआ वायरल.
6) मगध महिला कॉलेज के सामने जुटे छात्र संघ नेता
मगध महिला कॉलेज के सामने छात्र संघ चुनाव का माहौल दिख. भारी संख्या में छात्र छात्राएं और प्रत्याशी जुटे हुए. हर जगह छात्र संघ चुनाव की चर्चा होती दिखी.
7) चुनाव प्रचार के कक्षाएं को रही बाधित
दरभंगा हाउस कैंपस में छात्र- छात्राओं से बात की गई तो उन लोगों ने अपनी समस्या बताई. छात्राओं ने कहा कि चुनाव भी होना जरूरी है. लेकिन ये भी ध्यान रखना चाहिए कि इससे क्लास डिस्टर्ब नहीं हो. छात्र संगठन के लोग क्लास के बीच में ही आ जाते हैं.
8) कैंपस की समस्याओं पर कल प्रभात खबर मगध महिला में करेगा गोष्ठी का आयोजन
प्रभात खबर के द्वारा मंगलवार को कैंपस की समस्याओं पर चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन पीयू के मगध महिला कॉलेज में दोपहर 12.30 किया जाना है.