Patna University Election Bulletin:छात्र संघ चुनाव से जुड़ी दिनभर की गतिविधि और खबरें, एक क्लिक में जानें
Patna University Election से जुड़ी दिनभर की सारी खबरें और हलचल यहां पढ़े. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.
1) हमलों से जदयू के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं: आंनद मोहन
जदयू के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद मोहन ने कहा कि ऐसे हमलों से हम डरने वाले नहीं. हमारी जीत ही ऐसे लोगों को जवाब है.
2) हाईटेक हुआ चुनाव प्रचार, सोशल मीडिया के साथ वन टू वन कर रहे कॉलिंग प्रत्याशी
चुनाव प्रचार हाईटेक हो गया है. प्रत्याशी वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए जमकर सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. व्यक्तिगत संबंध बनाने के लिए प्रत्याशी फोन से कॉल भी कर रहे हैं.
3) छात्र संघ चुनाव में AIMIM के आने से परेशान हुए राजद और जदयू
चुनाव में AIMIM के आने से नुकसान RJD और JAP को उठाना पड़ेगा. AIMIM ने बेहतर दाव खेलते हुए महिला कैंडिडेट को उतारा है जिसके कारण मुस्लिम वोटों के बटने की संभावना है.
4) छात्र संघ चुनाव के रंग में रंगा पूरा अशोक राजपथ
अशोक राजपथ से गांधी मैदन तक सभी चाय के दुकानों पर इन दिनों छात्र संघ चुनाव का ही माहौल देखने को मिल रहा है. सभी ओर प्रत्याशियों के जीत हार की चर्चा हो रही है.
5) चुनाव को लेकर पटना प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव को लेकर प्रशासन भी काफी मुस्तैद है. इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
6) चुनाव के लिए विवि में बनाए गए 51 बूथ
पटना विवि का छात्र संघ चुनाव 19 नवंबर को होना है. इसके लिए विवि में 51 मतदान बूथ का निर्माण किया गया है.
7) देर शाम तक कॉलेज के बाहर होता रहा प्रचार
पटना विवि के सभी कॉलेजों के बाहर देर शाम तक प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार करते दिखे.
8) चुनाव को लेकर पटना विवि कल कराएगा डिबेट
छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना विवि के द्वारा गुरुवार की दोपहर दो बजे साइंस कॉलेज में डिबेट का आयोजन किया है. इसमें प्रत्याशी अपनी बातों को रखेंगे.