पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव आज, मगध महिला और वीमेंस कॉलेज में वोट देने के लिए लगी लंबी लाइन
Patna University Student Union Election 2022: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का मतदान आज जारी है. अध्यक्ष पद के रेस में सात उम्मीदवार है. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक वोटिंग होगी. रात तक परिणाम भी आ जाएंगे.
मगध महिला कॉलेज में आठ मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी पर लंबी-लंबी लाइन लगी है. लड़कियों में मतदान को लेकर उत्साह है. यहां पर विधि-व्यवस्था साधारण के लिए मतदान केंद्र व बाहरी परिसर में पर्याप्त संख्या में बल तैना है. गेट पर चेकिंग करने के बाद ही छात्राओं को प्रवेश कराया जा रहा है.
पटना आर्ट्स कॉलेज में मतदान जारी है. इस कॉलेज में टोटल 221 वोटर हैं. पटना आर्ट्स कॉलेज में अबतक 40 छात्र और 47 छात्राओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर चुके है.
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में 24,523 छात्र मत का प्रयोग करेंगे. छात्र संघ चुनाव को सही ढंग से कराने के लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. वोटिंग को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह दिख रहा है.
पटना आर्ट्स कॉलेज में छात्र वोट डाल रहे है. वोट देने के लिए यहां भी लंबी लाइन लगी है. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के बाहर चहल पहल बढ़ गई है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को सही ढंग से कराने के लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. वोटिंग को लेकर छात्राओं में उत्साह दिख रहा है. पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में कुछ ऐसा ही नजारा है.
ABVP प्रत्याशी प्रगति राज के साथ छात्राएं खड़ी है. अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित दिखायी दे रही है. सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कुल 24395 विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
वोटिंग को लेकर सबसे अधिक उत्साह पटना वीमेंस कॉलेज में दिख रहा है. अभी तक जो आंकड़ा आया है उसके अनुसार पटना वीमेंस कॉलेज में 42.8% तक वोटिंग हो गई है. छात्राओं ने वोटिंग करने के बाद कहा की हम लोगों ने मुद्दों पर मतदान किया है.
मगध महिला कॉलेज में वोट करने के लिए लंबी लाइन लगी है. 11 बजे तक 726 वोट डाले जा चुके है. यहां पर कुल वोटर 3488 है.